×
Jabalpur Crime: दोस्त के विवाद पर समझौता कराने पहुंचा युवक, उसे ही चाकू घोंपा, एफआईआर दर्ज

Jabalpur Crime: दोस्त के विवाद पर समझौता कराने पहुंचा युवक, उसे ही चाकू घोंपा, एफआईआर दर्ज

आदित्य ने बाबी को समझाया कि वह विवाद न करें। तभी बाबी के साथी हर्ष ने आदित्य को अपशब्द कह दिए। इस पर आदित्य और हर्ष की कहासुनी हो गई। हर्ष ने चाकू निकाला और आदित्य पर प्रहार कर दिया। हमले में आदित्य को चेहरे पर गंभीर चोट आयी है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

By Dheeraj Belwal

Publish Date: Mon, 23 Jun 2025 10:52:09 PM (IST)

Updated Date: Mon, 23 Jun 2025 10:52:09 PM (IST)

समझौते में दोस्त को मारा चाकू।

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में दो युवकों के बीच विवाद हो गया। इसमें एक युवक के दोस्त ने दूसरे पक्ष को बातचीत और समझौते के लिए बुलाया। तभी उनके बीच फिर विवाद हो गया। समझौते का प्रयास कर रहे दोस्त पर ही एक पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया।

समझौता करने के लिए पहुंचा था युवक

धनी की कुटिया निवासी आदित्य सिंह ठाकुर (21) के दोस्त अरुण बर्मन का बाबी चक्रवर्ती से विवाद हो गया था। बाबी ने अरुण को रविवार को फोन लगाया और उसे मिलने के लिए शोभापुर ओवर ब्रिज पर बुलाया। जहां, अरुण के साथ आदित्य, यश और करण भी पहुंचे। बाबी अपने साथी हर्ष के साथ पहुंचा। दोनों पक्षों में बातचीत हो रही थी।

गंभीर रूप से घायल हुआ युवक

आदित्य ने बाबी को समझाया कि वह विवाद न करें। तभी बाबी के साथी हर्ष ने आदित्य को अपशब्द कह दिए। इस पर आदित्य और हर्ष की कहासुनी हो गई। हर्ष ने चाकू निकाला और आदित्य पर प्रहार कर दिया। हमले में आदित्य को चेहरे पर गंभीर चोट आयी है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके बाद हर्ष और बाबी सभी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link
#Jabalpur #Crime #दसत #क #ववद #पर #समझत #करन #पहच #यवक #उस #ह #चक #घप #एफआईआर #दरज

Post Comment