देश में JSW Group के पास MG Motor में लगभग 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह हिस्सेदारी MG Motor का मालिकाना हक रखने वाली चीन की SAIC से ली गई थी। एक मीडिया रिपोर्ट में JSW Group ग्रुप की योजना के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इसकी चीन में बड़ी EV कंपनियों के साथ बातचीत हो रही है। इनमें Geely और BYD शामिल हैं। Geely के पास Volvo Cars का मालिकाना हक है और इसकी Lotus Cars में भी हिस्सेदारी है।
देश में BYD पहले से अपने EV की बिक्री करती है। भारत में EV के मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स की बड़ी हिस्सेदारी है। इस वर्ष यह मार्केट लगभग 20 लाख यूनिट्स तक पहुंच सकता है। JSW Group की कंपनी JSW Green Mobility की योजना महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें बनाने के लिए फैक्टरी लगाने की है। इस फैक्टरी में 27,000 करोड़ रुपये से अधिक का इनवेस्टमेंट किया जा सकता है।
वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Vinfast भी जल्द भारत में बिजनेस शुरू कर सकती है। जनवरी में होने वाले Bharat Mobility Global Expo में यह देश के मार्केट के लिए अपने पहले EV को प्रदर्शित कर सकती है। Vinfast के पोर्टफोलियो में VF e34 और Vf7 SUV जैसे मॉडल शामिल हैं। इससे पहले कंपनी के कुछ मॉडल्स की टेस्टिंग को देखा गया था। यह अगले वर्ष की दूसरी छमाही में अपना बिजनेस लॉन्च कर सकती है। देश के मार्केट में चीन की BYD के बाद यह एंट्री करने वाली दूसरी पूरी तरह EV कंपनी होगी। Vinfast का पहला प्रोडक्ट VF e34 हो सकता है। यह देश की सबसे बड़ी कार मेकर Maruti Suzuki की आगामी eVitara और Hyundai की Creta इलेक्ट्रिक को टक्कर देगा। इंटरनेशनल मार्केट में VF e34 की बिक्री की जा रही है। इस EV का 41.9 kWh बैटरी पैक 310 किलोमीटर से अधिक की रेंज देता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Electric Vehicles, Range, Battery, Demand, Market, JSW Group, Manufacturing, BYD, Factory, EV, China, MG Motor, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#JSW #गरप #लनच #कर #सकत #ह #क #लए #अपन #बरड #चइनज #कपनय #स #टईअप #क #कशश
2024-12-29 15:30:36
[source_url_encoded