Khandwa News: खंडवा में भाजपा नेता संतोष पांडे ने प्रॉपर्टी विवाद में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर आरोप लगाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संतोष पांडे के भाई प्रवीण पांडे ने बताया कि वह लंबे समय से परेशान थे और प्रताड़ित होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 12 Jun 2025 10:59:03 AM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Jun 2025 11:18:06 AM (IST)
HighLights
- मौत से पहले वीडियो में खोले कई राज, पुलिस जांच में जुटी।
- सुसाइड नोट में भी दी जानकारी, परिवार को नहीं मिला नोट।
- खंडवा से इंदौर इलाज करवाने के लिए पहुंचे थे परिवार वाले।
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। प्रॉपर्टी के विवाद में भाजपा नेता संतोष पांडे निवासी सिंगाड़ तलाई ने अपने सिंगाड़ तलाई स्थित निजी कार्यालय में जहर खा लिया। जिससे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत से पहले उनके भाई प्रवीण पांडे ने उनका एक वीडियो बनाया है जिसमें वह प्रॉपर्टी के विवाद में कुछ लोगों का नाम लेकर उन पर रुपए नहीं लौटने और ना जमीन देने के आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच फिलहाल इंदौर में विजयनगर पुलिस कर रही है।
घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की है। भाजपा नेता संतोष पांडे अपने सिंगाड़ सिंगर तलाई स्थित निजी कार्यालय पर थे। इस दौरान उनकी बालिका उन्हें चाय देने के लिए ऑफिस में गई। बालिका ने देखा कि बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। उसने तुरंत सूचना स्वजन को दी। घर के पास ही कार्यालय होने से तुरंत मौके पर स्वजन पहुंचे।
खंडवा से इंदौर ले गए
पांडे को लेकर खंडवा के निजी अस्पताल में गए। हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने उन्हें इंदौर ले जाने की सलाह दी। इस पर सूजन उन्हें तत्काल एंबुलेंस से इंदौर के प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया की हालत काफी ज्यादा नाजुक है और उनके पास ज्यादा समय नहीं है। इस पर भाई प्रवीण पांडे ने डॉक्टर उसे अनुमति ली की क्या वह उनका वीडियो बना सकते हैं।
प्रॉपर्टी विवाद में प्रताड़ित होकर जहर खाने की बात कही
इस पर डॉक्टरों ने प्रवीण को वीडियो बनाने की अनुमति दी। भाई प्रवीण के अनुसार संतोष पांडे ने मौत से पहले वीडियो में प्रॉपर्टी के विवाद के चलते प्रताड़ित होकर जहर खाने की बात बताई। वीडियो में संतोष पांडे उपेंद्र मंडलोई, राजू मंडलोई और उमंग मंडलोई का नाम लेकर उनपर आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में वो कह रहे हैं कि ये लोग न तो रुपये दे रहे है और न जमीन दे रहे हैं। इसलिए मैंने जहर खा लिया है।
रुपए का हिसाब-किताब भी बताया
वीडियो में संतोष पांडे कह रहे हैं की उपेंद्र मंडलोई से उन्होंने 3:30 करोड रुपए में जमीन खरीदी थी। एक अन्य वीडियो में उन्होंने विजय बिरला सहित एक अन्य का नाम लेते हुए कहा कि यह दोनों उक्त जमीन में पार्टनर थे और पार्टनर पर पार्टनर बढ़ाते जा रहे थे। संतोष पांडे के इस तरह के बयानों के तीन अलग-अलग वीडियो जारी हुए हैं।
जिसमें वह स्पष्ट रूप से इस प्रॉपर्टी का विवाद होकर कुछ लोगों के कारण आत्महत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच इंदौर में विजयनगर पुलिस कर रही है।
Khandwa News: खंडवा में भाजपा नेता संतोष पांडे ने प्रॉपर्टी विवाद में जहर खाकर दे दी जान, मौत से पहले वीडियो में बताया अपना दर्द, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर https://t.co/6j9mUkUOdE#Khandwa #BJP #MadhyaPradesh #MPNews #Naidunia pic.twitter.com/2L7EOjYUJd
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 12, 2025
कार्यालय में छोड़ा सुसाइड नोट
भाजपा मैं जिला महामंत्री रह चुके संतोष पांडे के भाई प्रवीण पांडे ने बताया कि संतोष ने एक सुसाइड नोट भी अपने कार्यालय में छोड़ा है। जिसमें उन्होंने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है। हालांकि यह नोट अब तक परिवार को नहीं मिला है। प्रवीण पांडे ने बताया की संतोष ने सुसाइड नोट की जानकारी उन्हें इंदौर में जब उन्हें कुछ देर के लिए होश आया था उस समय दी थी।
पत्नी, बच्चों को उठा ले जाने की धमकी का आरोप
प्रवीण पांडे ने आरोप लगाते हुए कहा की संतोष का जिन लोगों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। वह लोग संतोष की पत्नी को भी आए दिन धमकियां दे रहे थे। संतोष की पत्नी आरोप लगाया कि उक्त लोग उन्हें और उनके बच्चों को भी उठा ले जाने की धमकियां तक देते थे। पूरा विवाद करीब 2 महीने से चल रहा था जिसके कारण संतोष पांडे परेशान थे और प्रताड़ित होकर उन्होंने यह कदम उठा लिया।
Source link
#Khandwa #News #खडव #म #भजप #नत #सतष #पड #न #परपरट #ववद #म #जहर #खकर #द #द #जन



Post Comment