सतना में रविवार की सुबह एक पति ने अपनी पत्नी के ऊपर लाठी से इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वह दहेज प्रताड़ना का केस वापस लेने को तैयार नहीं थी। प्रभा ने अपने स्वजनों को बताया कि बीते पंद्रह मई की रात विनय सेन प्रभा को उसके घर आकर ससुराल ले गया था।
By Aditya Kumar
Edited By: Aditya Kumar
Publish Date: Mon, 09 Jun 2025 09:32:51 PM (IST)
Updated Date: Mon, 09 Jun 2025 09:32:51 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की सुबह एक पति ने अपनी पत्नी के ऊपर लाठी से इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वह दहेज प्रताड़ना का केस वापस लेने को तैयार नहीं थी। हालांकि इसके पूर्व भी पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा चुकी है। दरअसल प्रभा सेन की शादी छह साल पूर्व विनय सेन के साथ हुई थी।
दुकान खोलने के लिए पैसे मांगने का दबाव
महिला के स्वजनों के अनुसार प्रभा के पिता श्यामलाल सेन की सरकारी नौकारी व सैलरी का हवाला देते हुए प्रभा पर अपने मायके पक्ष से दुकान खोलने के लिए पैसे मांगने का दबाव बनाता था और प्रभा के मना करने पर उसके साथ मारपीट करता था।
सुलह की बात कहने पर बनाया था दबाव
प्रभा ने अपने स्वजनों को बताया कि बीते पंद्रह मई की रात विनय सेन प्रभा को उसके घर आकर ससुराल ले गया था। नौ जून की सुबह विनय अपनी पत्नी प्रभा से सुलह की बात करने लगा और उसके ऊपर इस बात का दबाव बनाने लगा कि वह स्वयं सुलह की बात अपने मुंह से कहें। जिसका वह वीडियों बनाना चाह रहा था।
बहन अलंकृता पर भी किया हमला
लेकिन प्रभा के मना करने पर उसके ऊपर लाठी से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी बहन अलंकृता के ऊपर भी हमलावर हो गया। अलंकृता के मुताबिक विनय ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी। ससुर रामकिशोर सेन, जेठ विनोद सेन, पति विनय सेन और देवर रामानंद सेन सुबह से केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे।
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में उचेहरा थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि घायल के कथन अनुसार मामला कायम कर लिया गया है। प्रभा ने इसके पूर्व भी थाने में शिकायत दर्ज करा चुकी है। रविवार की घटना उसी केस को वापस लेने की वजह बताई जा रहीं है। उल्लेखनीय है कि एक ही घर में दोनों बहनों की शादी हुई है।
इसे भी पढ़ें… Meghalaya Couple: हनीमून का सरप्राइज प्लान सोनम ने बनाया था, उसी ने करवाई थी टिकट
Source link
#News #दहज #परतडन #क #कस #नह #लय #वपस #त #पत #न #लठ #स #पतन #क #पट



Post Comment