×
MP Police Bharti: मुरैना में चार और पुलिस कांस्टेबल पर केस दर्ज, सॉल्वर बैठाकर पास की थी परीक्षा

MP Police Bharti: मुरैना में चार और पुलिस कांस्टेबल पर केस दर्ज, सॉल्वर बैठाकर पास की थी परीक्षा

MP Police Bharti: मुरैना में चार पुलिस कांस्टेबल पर केस दर्ज किया गया है, जिन्होंने सॉल्वर बैठाकर पुलिस भर्ती परीक्षा पास की थी। ये कांस्टेबल आधार कार्ड की जांच में पकड़ में आए हैं। अब तक मुरैना में सात कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पुलिस ने चारों कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 05 Jun 2025 02:33:15 PM (IST)

Updated Date: Thu, 05 Jun 2025 03:27:57 PM (IST)

पुलिस के निशाने पर ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आधार कार्ड में करवाया है अपडेट। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. 50 के करीब पहुंच सकती है फर्जीवाड़ा कर कांस्टेबल बने लोगों की संख्या।
  2. पुलिस ने अब फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी रखा है।
  3. मुरैना में ही अब तक सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। मध्य प्रदेश में आधार कार्ड अपडेट करवाकर सॉल्वर के जरिए पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने वाले कांस्टेबल रोज सामने आ रहे हैं। गुरुवार को मुरैना में चार और पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिन्होंने धोखाधड़ी कर परीक्षा पास की।

जानकारी के मुताबिक ये चारों आधार कार्ड की जांच में पकड़ में आ गए। चारों को पांचवी बटालियन में ज्वाइनिंग से पहले पकड़ा गया है। मुरैना में अब तक सात कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

50 के करीब हो सकती है इनकी संख्या

फर्जीवाड़ा कर परीक्षा पास करने वालों की संख्या 50 के करीब हो सकती है। परीक्षा 2023 में हुई थी, जिसे कर्मचारी चयन मंडल द्वारा लिया गया था। इस मामले में अभी तक सॉल्व, अभ्यर्थी व कियोस्क संचालक सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी रखा है।

ऐसे किया फर्जीवाड़ा

  • परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों ने अपने आधार कार्ड पर सॉल्वर का फोटो और उसके फिंगरप्रिंट अपडेट करवा लिए।
  • परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने वापस खुद के फोटो और बायोमैट्रिक से आधार कार्ड को वापस अपडेट करवा लिया।
  • यह फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब उन सभी की जांच की जा रही है जिसने परीक्षा से पहले और बाद में आधार कार्ड अपडेट करवाया है।
  • पुलिस कांस्टेबल के कुछ 7411 पदों के लिए 2023 में 12 अगस्त से 12 सितंबर तक परीक्षा का आयोजन हुआ था।
  • परीक्षा का रिजल्ट 12 मार्च 2025 को जारी किया गया, जिसमें 6446 का चयन किया गया। इसके बाद जब ज्वाइनिंग शुरू हुई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
  • Source link
    #Police #Bharti #मरन #म #चर #और #पलस #कसटबल #पर #कस #दरज #सलवर #बठकर #पस #क #थ #परकष

    Post Comment