रविवार को एक समारोह में मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने शहर के अग्रणी समाजसेवी रहे स्व. बाबूलाल बाहेती के नाम शहर का एक मुख्य मार्ग बड़े गणपति से महू नाका का नामकरण कर दिया। इंदौर में बाबूलाल जी का नाम आते ही दो बाबूलाल जी के नाम स्मरण पटल पर अंकित हो जाते हैं। एक बाबूलाल जी पाटोदी और दूसरे बाबूलाल जी बाहेती। दोनों अभिन्न मित्र और दोनों का कार्य क्षेत्र भी करीब एक समान था। बाबूलाल बाहेती को काका साहब के नाम से जाना जाता था। वे राजनीति से दूर थे पर राजनीतिज्ञों से दोस्ती रखते थे। काका साहब का कर्म क्षेत्र सेवाभाव का था, जिसे उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन में समर्पण भाव से किया। वे शहर के समीप छोटे से गांव पिवड़ाय से आकर इंदौर में बसे और यहां कारोबार कर सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से अनेक शैक्षणिक, धार्मिक और पारमार्थिक सेवाओं की सौगात देकर अलविदा हुए।
Source link
#Naming #Road #Babulal #Baheti #Indore #True #Tribute #Amar #Ujala #Hindi #News #Live
Post Comment