कंपनी के पोर्टफोलियो में S1 Pro, S1 Air और S1X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं। इससे अपना पहला कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Gig भी पेश किया है। S1 Z में 1.5 kWh के दो बैटरी पैक दिए गए हैं। हालांकि, यह इनमें से एक बैटरी पैक के इस्तेमाल से चल सकता है। इसके सिंगल बैटरी पैक की रेंज लगभग 75 किलोमीटर की है। S1 Z के दोनों बैटरी पैक से रेंज बढ़कर लगभग 146 किलोमीटर की हो सकती है। यह सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में शामिल है। इसके S1 Z+ वेरिएंट का प्राइस 64,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है।
S1 Z में हब-माउंटेड मोटर दी गई है जो 3 kW की अधिकतम पावर आउटपुट देती है। यह 70 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड तक पहुंच सकता है। ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster को लॉन्च किया था। कंपनी ने बताया है कि वह जल्द ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी। Roadster की डिलीवरी अगले वर्ष की शुरुआत से होगी। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कंपनी की नई गीगाफैक्टरी में जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो सकती है। इस गीगाफैक्टरी का मोटरसाइकिल के साथ स्तर बढ़ाया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट्स – Roadster, Roadster Pro और Roadster X में लाया गया है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटो हिल-होल्ड असिस्टेंस, Krutrim वॉयस असिस्टेंस, पार्किंग असिस्ट और ग्रुप नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Roadster X का प्राइस 2.5 kWh के बैटरी पैक के लिए 74,999 रुपये का है। यह लगभग 2.8 सेकेंड में 0-40 km/h की स्पीड तक पहुंच सकती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड लगभग 124 km/h की है। ओला इलेक्ट्रिक ने इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 200 किलोमीटर होने का दावा किया है। इसमें 4.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। Roadster के 2.5 kWh के बैटरी पैक वाले वेरिएंट का प्राइस 1,04,999 रुपये, 4.5 kWh का 1,19,999 रुपये और 6 kWh वाले वेरिएंट का 1,39,999 रुपये का है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 2.2 सेकेंड में 0-40 km/h की स्पीड पकड़ सकती है।
Source link
#Ola #Electric #न #लनच #कय #इलकटरक #सकटर #कलमटर #क #रज
2024-11-28 17:56:19
[source_url_encoded