टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में OnePlus Open 2 के स्पेसिफिकेशंस को लीक किया है। OnePlus Open की तुलना में इसमें बड़ी स्क्रीन हो सकती है। इस स्मार्टफोन में 5,700 mAh की बैटरी वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। OnePlus Open में 4,805 mAh की बैटरी थी।
OnePlus Open 2 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है। इसमें कस्टमाइज्ड USB Type-C पोर्ट हो सकता है। इस स्मार्टफोन में Hasselblad ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकम जूम के साथ हो सकता है। OnePlus Open 2 को अगले वर्ष की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इसे चीन में Oppo Find N5 के तौर पर पेश किया जा सकता है। देश में OnePlus Open के 16 GB के RAM और 512 GB की स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट को 1,39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। OnePlus ने इसके साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन के सेगमेंट में एंट्री की थी।
इस स्मार्टफोन में 7.82 इंच 2K AMOLED इनर डिस्प्ले और 6.31 इंच की AMOLED कवर स्क्रीन है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। कंपनी के OnePlus 13 को 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा। OnePlus 13 को 24 GB तक के RAM और 1 TB तक की स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा। OnePlus ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite होगा। इसके साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन को AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 30,94,447 प्वाइंट्स मिलने की भी जानकारी दी है। यह एयरोस्पेस ग्रेड वाले एल्युमीनियम मिड फ्रेम में होगा। इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 13 को व्हाइट, ब्लू और ब्लैक कलर्स में लाया जाएगा। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलेगा।
Source link
#OnePlus #क #फलडबल #समरटफन #Open #लनच #करन #क #तयर #5700mAh #क #ह #सकत #ह #बटर
2024-10-29 15:12:49
[source_url_encoded