OpenAI का सोरा इंटरनेट पर छाया हुआ है। ChatGPT, Dall-E जैसे एआई मॉडल लॉन्च करने के बाद कंपनी का यह अगला एआई मॉडल है जिसने इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ सी ला दी है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने सोरा के बारे में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट भी शेयर किया है। कंपनी ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए बताया भी है कि यह कैसे काम करता है।
Sam Altman ने पोस्ट में लिखा, ‘यह वीडियो जेनरेटिव मॉडल सोरा है, जिसकी शुरुआत हम रेड टीम के साथ कर रहे हैं। हम चुनिंदा क्रिएटर्स को इसका ऐक्सेस दे रहे हैं।’ सोरा को लेकर यूजर्स भी काफी उत्साहित दिखे। कई यूजर्स ने अपने अपने तरीके से सोरा से वीडियो बनाने को कहा और फिर जो रिजल्ट आया, वो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
Sora by OpenAI is just amazing
Here was my prompt: create a video of a girl playing basketball with a football in tennis dress on a golf course pic.twitter.com/hETUdvae8F
— Ayush Pranav (@ayushpranav3) February 16, 2024
OpenAI का Sora टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से HD वीडियो तैयार कर सकता है। कमांड के आधार पर यह तय करता है कि जो चीजें इसे बताई गई हैं वो फिजिकल वर्ल्ड में किस रूप में मौजूद हैं। हालांकि इसका एक्सेस अभी सबके लिए नहीं है। कंपनी ने इसे रिसर्च फील्ड में काम करने वाले कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया है, जो देखेंगे कि इसका सही, या गलत इस्तेमाल किए जाने की कितनी संभावना है। सोरा के बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इंटरनेट पर इसके मीम्स खूब छाए हुए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#OpenAI #Sora #Model #OpenAI #न #लनच #कय #Sora #टकसट #स #चटक #म #बन #दत #ह #वडय #इटरनट #पर #ममस #क #बढ
2024-02-17 11:27:01
[source_url_encoded