Operation Sindoor Delegation: घटनाक्रम रूस की राजधानी मास्को का है। डीएमके नेता कनिमोझी की नेतृत्व में भारत का एक प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंचा है। ये नेता रूसी नेतृत्व से मिलेंगे और उन्हें बताएं कि किस तरह पाकिस्तान अब भी आतंक का आका बना हुआ है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 23 May 2025 12:41:05 PM (IST)
Updated Date: Fri, 23 May 2025 12:41:05 PM (IST)
एजेंसी, मास्को (Operation Sindoor Delegation): आतंकवाद के मोर्चे पर पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने लाने के लिए भारत ने अपने प्रतिनिधि मंडल अलग-अलग देशों में भेजे हैं। डीएमके नेता कनिमोझी के नेतृत्व में ऐसा ही एक प्रतिनिधिमंडल रूस गया है।
राजधानी मास्को पहुंचने से पहले यहां एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक हो गया। इसके कारण एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया गया। नतीजन, कनिमोझी के नेतृत्व वाले डेलिगेशन के विमान को भी काफी देर तक हवा में चक्कर खाना पड़ा।
हालांकि बाद में सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिल गया और विमान सुरक्षित लैंड कर गया। रूसी अधिकारियों के मुताबिक, यूक्रेन ने मास्को एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला बोला था।
रूस में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उन्हें सुरक्षित होटल तक पहुंचाया।
Source link
#Operation #Sindoor #Delegation #ऑपरशन #सदर #डलगशन #क #पलन #उतरन #ह #वल #थ #क #एयरपरट #पर #हआ #डरन #अटक #कसक #थ #यह #हरकत
Post Comment