LUMIX ZS99, LUMIX G97 price
LUMIX ZS99 की कीमत $499.99 (लगभग 42,500 रुपये) है। इसे कंपनी खरीद के लिए मध्य फरवरी से उपलब्ध करवाएगी। कैमरा ब्लैक और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। LUMIX G97 की कीमत $849.99 (72,300 रुपये) बताई गई है। यह कैमरा फरवरी अंत तक खरीद के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने कीमत में 12-60mm लेंस किट को भी शामिल किया है।
LUMIX ZS99 specifications
LUMIX ZS99 जैसा कि पहले बताया गया है, एक कॉम्पेक्ट और पोर्टेबल कैमरा है जो साइज में छोटा है। इसमें पावरफुल जूम क्षमता कंपनी ने देने का दावा किया है। LUMIX ZS99 में 24-720mm LEICA DC लेंस लगा है। यह 30X ऑप्टिकल जूम और 60x iZoom फीचर से लैस है। कैमरा में 5-एक्सिस हाइब्रिड ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। अधिकतम जूम पर भी यह ब्लर को अच्छे से संभाल सकता है।
LUMIX ZS99 कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें 4K PHOTO मोड भी दिया गया है जो 30fps पर फास्ट एक्शन फोटो कैप्चर कर सकता है। यह 120fps पर स्लो मोशन शॉट्स के लिए HD वीडियो भी शूट कर सकता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C दिया गया है। कैमरा में बिल्ट-इन ब्लूटूथ और Wi-Fi भी दिया गया है।
LUMIX G97 specifications
LUMIX G97 एक हाइब्रिड कैमरा है जिसमें 20.3MP CMOS सेंसर लगा है। कैमरा में Live View Composite मोड आता है जो यूजर को रियल टाइम में मल्टीपल एक्सपोजर को कम्बाइन करने की सुविधा देता है। इसमें स्टार ट्रेल जैसे इफेक्ट यूजर क्रिएट कर सकता है। इसमें भी 4K PHOTO मोड भी दिया गया है जो 30fps पर तेज स्पीड वाली स्थिति में हाई रिजॉल्यूशन फोटो कैप्चर कर सकता है। इसमें 5-axis Dual I.S.2 स्टेबलाइजेशन सिस्टम है।
वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कैमरा में 4K वीडियो रिकॉर्ड 30fps पर किया जा सकता है। इसमें FHD में स्लो मोशन और क्विक मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड हो सकता है। इसमें हेडफोन जैक और माइक्रोफोन जैक भी मिल जाता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C दिया गया है। कैमरा में बिल्ट-इन ब्लूटूथ और Wi-Fi भी दिया गया है।
Source link
#Panasonic #LUMIX #G97 #LUMIX #ZS99 #कमर #लनच #20.3MP #CMOS #ससर #स #लस #जन #कमत
2024-12-20 03:59:47
[source_url_encoded