×
PBKS vs RCB Final: IPL फाइनल पर भी पर बारिश का संकट!? जानिए कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम

PBKS vs RCB Final: IPL फाइनल पर भी पर बारिश का संकट!? जानिए कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम

Image Source : BCCI
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 का फाइनल मुकाबला मंगलवार, 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक IPL का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में इस बार फैंस को एक नई चैंपियन टीम देखने को मिलेगी। पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जिसमें बारिश ने खलल डाला था। मुकाबला करीब दो घंटे 15 मिनट देरी से शुरू हुआ था। इसी वजह से अब फैंस फाइनल को लेकर भी मौसम की चिंता करने लगे हैं।

क्या अहमदाबाद में बिगड़ेगा मौसम?

क्वालीफायर-2 की तरह IPL का फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि 3 जून को वहां मौसम कैसा रहेगा और कहीं बारिश खिताबी भिड़ंत का मजा न खराब कर दे। दोनों टीमों के फैंस की नजरें अब अहमदाबाद के आसमान पर टिकी हैं। आइए जानते हैं IPL फाइनल में कैसा रहेगा मौसम का हाल…..

सुबह का मौसम

अहमदाबाद में सुबह मौसम गर्म रहेगा और  बादल छाए रहेंगे। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश की 62% संभावना है। दोपहर में हल्की बारिश की उम्मीद है। लगभग 1.1 मिमी पानी बरसने की उम्मीद है। 

दोपहर का मौसम

दोपहर में मौसम गर्म और थोड़ा नम रहेगा। तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा। आसमान में थोड़ी धूप देखने को मिल सकती है, लेकिन फिर भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बनी रहेगी। दोपहर में 62% संभावना है कि बारिश होगी और लगभग 1.1 मिमी पानी बरसेगा। यानी बूंदाबांदी हो सकती है। 

 शाम का मौसम

अहमदाबाद में शाम का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।। शाम में बारिश की केवल 5% संभावना है। ऐसे में मैच तय समय पर स्टार्ट होने की पूरी उम्मीद है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजरबानी, टिम सीफर्ट।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्ला उमरजई, आरोन हार्डी, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, मिशेल ओवेन, काइल जैमीसन।

Latest Cricket News



Source link
#PBKS #RCB #Final #IPL #फइनल #पर #भ #पर #बरश #क #सकट #जनए #कस #रहग #अहमदबद #क #मसम

Previous post

Shahid Afridi News: दुबई में केरल के ग्रुप ने अपने कार्यक्रम में किया शाहिद अफरीदी का वेलकम, भारत में लोग बोले- शर्म करो

Next post

रांची में फ्लाइट से टकराया गिद्ध, 40 मिनट बाद लैंडिंग: बंदूक की गोली से खतरनाक है बर्ड हिट, जानें इमरजैंसी लैंडिंग के समय क्या करें

Post Comment