×
PKL 12: फजल अत्राचली और मनिंदर सिंह से भी महंगा बिका ऑटो वाले का बेटा, रोजी रोटी के लिए पिता ने छोड़ा बिहार

PKL 12: फजल अत्राचली और मनिंदर सिंह से भी महंगा बिका ऑटो वाले का बेटा, रोजी रोटी के लिए पिता ने छोड़ा बिहार

विद्यापतिनगर के चमथा गांव के रहने वाले संदीप कुमार को ऑक्शन में यू मुंबा की टीम ने 49 लाख रुपये में खरीदा। रातोंरात लखपति बने संदीप कुमार की कहानी काफी दयनीय रही है। संदीप एक बेहद साधारण परिवार से आते हैं और उनके पिता ने रोजी रोटी के लिए बिहार छोड़ तामिलनाडु के मदुरै शहर में ऑटो चलाते हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की। आज संदीप ने अपनी मेहनत और लगने के साथ पिता के समर्पण का परिणाम पुरी दुनिया को दिखा दिया है।

जब संदीप कुमार 7वीं क्लास में थे, तब से ही उन्होंने कबड्डी खेलना शुरू कर दिया था। उनका कबड्डी की तरफ रुझान इस कदर बढ़ गया कि वह देश के कई छोटे छोटे टूर्नामेंट में जाकर खेलने लगे। इसी दौरान मदुरै में एक लीग मैच के दौरान सेलेक्टर्स ने उनको देखा और प्रो कबड्डी सीजन 11 में खेलने का मौका मिला। हालांकि ऑक्शन में उन्हें सिर्फ 9 लाख रुपए मिल थे लेकिन सीजन 12 के ऑक्शन में उन्होंने 5 गुना ज्यादा की बोली लगी और वह यू मुंबा के सदस्य बन गए। सीजन 11 में संदीप ने 100 से अधिक पॉइंट्स हासिल किए।

Pro Kabaddi 2025 के लिए यू मुंबा

अजीत चौहान (रेडर), सतीश कन्नन (रेडर), मुकेशकन्नन एस (रेडर), अभिमन्यु रघुवंशी (रेडर) और संदीप कुमार (रेडर), सुनील कुमार (डिफेंडर), दीपक कुंडू (लेफ्ट कॉर्नर), लोकेश घोसलिया (लेफ्ट कॉर्नर), सनी (लेफ्ट कवर), मुकिलन शनमुगम (लेफ्ट कवर), रवि (राइड कवर), रिंकू (राइड कॉर्नर) और परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), रोहित (ऑलराउंडर), अमीरमोहम्मद जफरदानेश (ऑलराउंडर), अमरजीत (ऑलराउंडर), मोहम्मद घोरबानी (ऑलराउंडर) और अनिल मोहन (ऑलराउंडर)।

ये भी पढ़ें: किस टीम से खेलेंगे नवीन कुमार, अर्जुन देशवाल, सचिन तंवर और पवन सहरावत, देखें सभी 12 टीमों का स्क्वॉड

Source link
#PKL #फजल #अतरचल #और #मनदर #सह #स #भ #महग #बक #ऑट #वल #क #बट #रज #रट #क #लए #पत #न #छड #बहर

Post Comment