×
PM मोदी के कनाडा दौरे से पहले सरे में फायरिंग:  मंदिर अध्यक्ष को 20 लाख डॉलर की फिरौती, इनकार पर प्रॉपर्टी पर हमला – Jalandhar News

PM मोदी के कनाडा दौरे से पहले सरे में फायरिंग: मंदिर अध्यक्ष को 20 लाख डॉलर की फिरौती, इनकार पर प्रॉपर्टी पर हमला – Jalandhar News

क्राइम सीन पर जांच करती हुई सरे पुलिस।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा दौरे से पहले सरे इलाके में स्थित एक कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग की गई। यह घटना तब हुई जब कुछ दिन पहले उक्त प्रॉपर्टी के मालिक को करीब 20 लाख डॉलर की फिरौती मांगने वाला फोन आया था।

.

यह घटना कनाडा के सरे में स्थित रिफ्लेक्शन बैंक्वेट हॉल के बाहर हुई। यह कॉल प्रॉपर्टी के मालिक और लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार को आई थी।

जब सतीश कुमार ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने उनकी प्रॉपर्टी पर फायरिंग कर दी। फिलहाल कनाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्राइम सीन पर जांच करती हुई सरे पुलिस।

7 जून को रात ढ़ाई बजे हुई वारदात

संपत्ति के मालिक व लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा- ये वारदात बीती 7 जून को सुबह करीब ढ़ाई बजे हुई। इससे पहले दो साल पहले दिसंबर माह में भी सतीश कुमार के बेटे के घर पर फायरिंग हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने करीब 14 गोलियां चलाई थी।

बता दें कि लक्ष्मी नारायण मंदिर कनाडा में हिंदुओं के लिए काफी मान्यता वाला मंदिर माना गया है। ऐसा चौथी बार हुआ है कि लक्ष्मी नारायण मंदिर के किसी पदाधिकारी को बदमाशों द्वारा टारगेट किया गया हो। अब सरे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कनाडा में प्रदर्शन के दौरान खालिस्तानियों की कार पर पाकिस्तान का झंडा।

कनाडा में प्रदर्शन के दौरान खालिस्तानियों की कार पर पाकिस्तान का झंडा।

कनाडा PM ने प्रधानमंत्री मोदी को न्योता दिया

बता दें कि कनाडा में अल्बर्टा राज्य के कनानास्किस में 15 से 17 जून तक होने वाली G7 समिट में शामिल होने के लिए PM नरेंद्र मोदी को न्योता मिला है। इसके लिए कनाडा के PM मार्क कार्नी ने PM मोदी को फोन किया।

मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी। इससे पहले बीते दिनों खालिस्तानियों द्वारा कनाडा में भारत विरोधी गतिविधि की गई और जलूस निकाला गया था। इस पर कनाडा सरकार द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई।

Source link
#मद #क #कनड #दर #स #पहल #सर #म #फयरग #मदर #अधयकष #क #लख #डलर #क #फरत #इनकर #पर #परपरट #पर #हमल #Jalandhar #News

Post Comment