×

Raj Raghuvamshi Case: सोनम समलैंगिक है, एक लड़की से भी संबंध… इस दावे से मची हलचल

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस ने गुरुवार को पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस रिमांड मिली, जबकि तीन अन्य आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 19 Jun 2025 08:09:55 PM (IST)

Updated Date: Thu, 19 Jun 2025 10:54:48 PM (IST)

Raj Raghuvamshi Case: सोनम समलैंगिक है, एक लड़की से भी संबंध... इस दावे से मची हलचल
राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपियों को रिमांड पर भेजा। (फाइल फोटो)

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने गुरुवार को पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस रिमांड मिली, जबकि तीन अन्य आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए। शिलॉन्ग पुलिस की एक टीम इंदौर में पूछताछ कर रही है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने गुरुवार दोपहर पांच आरोपियों को एडीजे कोर्ट में पेश किया। करीब एक घंटे चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपित विशाल उर्फ विक्की, आकाश और आनंद को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट ने सोनम और राज को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।

  • विशेष जांच दल (एसआइटी) कड़ी सुरक्षा के बीच पांचों आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंची थी। एसआइटी की ओर से सरकारी अधिवक्ता तुषार चंदा ने बहस की। उन्होंने कहा कि राज और सोनम शातिर अपराधी है। राजा की हत्या के संबंध में कुछ सवालों के जवाब मिलना शेष है।
  • कोर्ट ने पुलिस की बात मानते हुए दो दिन की रिमांड स्वीकृत कर दी।कोर्ट ने आरोपियों का नियमित मेडिकल और महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी में पूछताछ के निर्देश दिए। कोर्ट ने विशाल,आनंद और आकाश का जेल वारंट बना दिया।
  • पूरे परिवार को खत्म कर देती सोनम

    राजा के भाई विपिन ने कहा कि सोनम शादी के पहले ही राज के साथ मिलकर साजिश में जुट गई थी। वह पूरे परिवार को ही खत्म कर सकती थी। वह जहर भी दे सकती थी। राजा को हनीमून पर ले गई और साजिश में सफल हो गई। उधर स्कीम-51 निवासी ज्योतिषि अजय दुबे ने साजिश में एक अन्य युवती के शामिल होने का दावा किया है। ज्योतिषि ने कहा कि सोनम समलैंगिक भी है।

    Source link
    #Raj #Raghuvamshi #Case #सनम #समलगक #ह #एक #लडक #स #भ #सबध.. #इस #दव #स #मच #हलचल

    Post Comment