राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। राजा के शव के लिए कफन खुद सोनम का प्रेमी रोज कुशवाहा लेकर आया था। उसने शव पर चढ़ाने के लिए माला और फूल भी मंगवाए थे। इसके साथ ही वह लगातार सारे घटनाक्रम की जानकारी सोनम को दे रहा था।
By Roman Tiwari
Publish Date: Sun, 22 Jun 2025 03:44:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Jun 2025 03:44:00 PM (IST)

HighLights
- राज खुद लेकर आया था कफन
- अपने दोस्तों से मंगवाया फूल-माला
- सोनम को फोन करके दे रहा था खबर
नईदुनिया ब्यूरो, इंदौर: इंदौर के बहुचर्तित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए-नए राज उजागर हो रहे हैं। अब इस मामले में जानकारी सामने आई है कि राजा रघुवंशी के शव के लिए कफन खुद हत्यारा राज कुशवाहा ही लेकर आया था। इतना ही नहीं राज ने शव पर चढाने के लिए माला और फूल भी अपने दोस्तों से मंगवाया था। उसके बाद राज ने सोनम को फोन करके इसकी जानकारी दी। राज लगातार सबके सामने नाटक करता रहा, जिससे की किसी को शक न हो।

फोन पर दे रहा सारी जानकारी
बता दें कि सोशल मीडिया पर राजा के अंतिम संस्कार के दिन की एक फोटो लगातार वायरल हो रही है। जिसमें राज कुशवाहा सोनम के पिता को सहारा देता नजर आ रहा है। शव को देखकर जब सोनम के पिता रोने लगे तो हत्यारे ने उनको तस्ल्ली दी। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि अंतिम संस्कार वाले दिन राज लगातार सोनम को फोन करके सारी घटना के बारे में जानकारी दे रहा था।
यह भी पढ़ें: जबलपुर में शादी का झांसा देकर युवती से कई बार किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सोनम और राज का पिस्टल छिपाने वाला गिरफ्तार
मामले की जांच कर रही एसआईटी ने महालक्ष्मी नगर के प्रापर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर सोनम और राज की पिस्टल, पांच लाख रुपये, कपड़े और सोने के आभूषण गायब कर मदद करने का आरोप है। इसके बाद रविवार को अशोक नगर से बिल्डिंग के गार्ड को भी पकड़ा है। ये आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गायब हो गया था, आशंका है कि इसने भी उनकी मदद की है।
.jpg)
यह भी पढ़ें: Indore Love Jihad Case: पार्षद अनवर कादरी के दोस्त-रिश्तेदार और भाई भी परिवार सहित गायब
सोनम और राज को न्यायिक हिरासत पर भेजा गया
बता दें कि मेघालय के शिलांग की जिला सत्र अदालत ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शनिवार शाम को यहां पूरी पुख्ता पुलिस सुरक्षा के बीच राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी और राजा कुशवाह को पूर्वी खासी हिल्स के जिला सत्र न्यायालय में लाया गया था।
Source link
#Raja #Raghuvanshi #Murder #Case #हतयर #रज #कशवह #खद #लकर #आय #थ #अतम #ससकर #क #लए #कफन #सनम #क #पत #क #द #रह #थ #सहर
Post Comment