×

Raja Raghuvanshi Murder: Meghalaya Police Team Visits Indore Flat News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

राजा रघुवंशी मर्डर केस में आय दिन कोई ना कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी बीच मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए मेघालय पुलिस की एक टीम मंगलवार को इंदौर पहुंची। टीम ने उस फ्लैट का निरीक्षण किया, जहां हत्या के बाद मुख्य आरोपी और रघुवंशी की पत्नी सोनम के कुछ दिन छिपे रहने की आशंका जताई जा रही है। यह फ्लैट इंदौर के देवास नाका इलाके में स्थित है। वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि हत्या के बाद सोनम कुछ दिन इस फ्लैट में रुकी थी। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश चली गई, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।

Trending Videos

राजा रघुवंशी के घर पहुंची पुलिस

जांच के लिए मेघालय पुलिस टीम ने इंदौर के सहकार नगर इलाके में राजा रघुवंशी के घर का भी दौरा किया और परिजनों के बयान दर्ज किए। राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि तीन सदस्यीय पुलिस टीम हमारे घर आई थी। वे करीब आधे घंटे तक रुके और सोनम के व्यवहार के बारे में सवाल किए। उन्होंने यह भी पूछा कि शादी के बाद वह हमारे साथ कितने दिन रही।

ये भी पढ़ें:- Sonam Raghuvanshi: हत्या से पहले राजा पर काला जादू, वो दो लोग कौन, जो बस में सोनम के साथ थे? जानें नए खुलासे

क्या है पूरा मामला

बता दें कि मामले में सोनम, कथित तौर पर उसके प्रेमी राज कुशवाह  और उसके तीन दोस्त, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह हत्या 23 मई को मेघालय में हुई थी, जब रघुवंशी और सोनम हनीमून पर थे। जहां राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव दो जून को मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) इलाके के एक झरने के पास गहरे खड्ड में मिला था।

ये भी पढ़ें:-  Raja Raghuvanshi Murder Case:राजा के पिता ने कहा- तंत्र-मंत्र के लिए सोनम ने मेरे बेटे राजा की हत्या कराई,

इंदौर के कारोबारी का दावा

हालांकि इससे चार दिन पहले, इंदौर के एक कारोबारी शिलॉम जेम्स ने दावा किया था कि आरोपी विशाल चौहान ने 30 मई को उनसे मिलकर देवास नाका इलाके में एक फ्लैट 17,000 रुपये मासिक किराए पर लिया था। आशंका है कि हत्या के बाद सोनम इसी फ्लैट में कुछ दिन छिपी रही। पुलिस अब मामले की हर कड़ी को जोड़कर सच तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

Source link
#Raja #Raghuvanshi #Murder #Meghalaya #Police #Team #Visits #Indore #Flat #News #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live

Post Comment