यही नहीं एक फ्रैंचाइजी अपने दल में 19 खिलाड़ियों को रख सकती हैं, जिसमें से अधिकतम सात विदेशी खिलाड़ी साइन किए जा सकते हैं। यहां स्थानीय खिलाड़ियों के लिए कम से कम 11 स्लॉट रिजर्व किए गए हैं। यानी साउथ अफ्रीका के 66 खिलाड़ियों को लीग में शामिल होना तय है। छह टीमों में से प्रत्येक के लिए एक वाइल्ड कार्ड साइनिंग भी उपलब्ध होगी। इसमें नियम कहता है कि टीमें एक दक्षिण अफ्रीकी या विदेशी क्रिकेटर को अपने ‘वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी’ के रूप में साइन कर सकती हैं।
IPL की तरह RTM भी होगा
सबसे दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल के तर्ज पर दक्षिण अफ़्रीकी लीग में पहली बार राइट टू मैच (RTM) कार्ड की शुरुआत होगी, जिससे किसी फ़्रैंचाइज़ी को पिछले सीज़न में उस टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी पर फाइनल बोली मैच करने का मौका मिलेगा। प्रत्येक फ़्रैंचाइज़ी के RTM कार्ड की संख्या अलग-अलग होगी। इसके अलावा 19 खिलाड़ियों के दल में कम से कम दो अंडर-23 खिलाड़ियों को रखना होगा। रिचर्ड मैडली SA20 के पहले ऑक्शनर बनेंगे।
Source link
#SA20 #League #मग #ऑकशन #म #खलडय #क #रटन #कर #पएग #फरचइज #इस #बर #जहनसबरग #म #हग #नलम



Post Comment