GalaxyClub की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Galaxy Z Flip 7 में 4,300 mAh की बैटरी मिल सकती है। सैमसंग के Galaxy Z Flip 6 में 4,000 mAh की बैटरी थी। नए क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में एक EB-BF767ABY सेल 2,985 mAh की कैपेसिटी और एक EB-BF766ABY सेल 1,189 mAh की रेटेड कैपेसिटी के साथ हो सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दोनों सेल की मिलाकर रेटेड कैपेसिटी 4,174 mAh की है, जिसे 4,300 mAh की कैपेसिटी के तौर पर बताया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है।
सैमसंग के Galaxy Z Flip 7 में इसके पिछले वर्जन की तुलना में बड़ी इनर और आउटर स्क्रीन हो सकती हैं। इसमें 6.8 इंच का इनर डिस्प्ले और 3.6 इंच की कवर स्क्रीन मिल सकती है। Galaxy Z Flip 6 में 6.7 इंच की इनर स्क्रीन और 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 12 GB का RAM मिल सकता है।
इस स्मार्टफोन में इसके पिछले वर्जन की तुलना में डिजाइन में कुछ अपग्रेड हो सकते हैं। इसमें मजबूत हिंज और कम दिखने वाली क्रीज के साथ ही थर्मल मैनेजमेंट के लिए बड़ा वेपर चैंबर दिया जा सकता है। Galaxy Z Flip 7 में कंपनी डिस्प्ले की एफिशिएंसी बढ़ा सकती है। इसमें कंपनी के ProVisual Engine AI फोटोग्राफी टूल्स का नया वर्जन हो सकता है। Galaxy Z Flip 7 में पिछले वर्जन के समान 25 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट हो सकता है। इस स्मार्टफोन में Galaxy Z Flip 6 के समान कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा हो सकता है। इसमें स्टोरेज के दो ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
Source link
#Samsung #क #Galaxy #Flip #म #ह #सकत #ह #बड #बटर #मगपकसल #क #परइमर #कमर
2025-03-05 18:16:27
[source_url_encoded