×
Satna Accident News: ट्राला ने युवक को कुचला… छह बहनों में इकलौता भाई था अमित, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Satna Accident News: ट्राला ने युवक को कुचला… छह बहनों में इकलौता भाई था अमित, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अमानगंज में जेके सीमेंट कंपनी के ट्राले की चपेट में आकर 20 वर्षीय युवक अमित चौधरी की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी के गेट पर प्रदर्शन किया। मृतक छह बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sun, 08 Jun 2025 09:48:26 PM (IST)

Updated Date: Sun, 08 Jun 2025 09:48:26 PM (IST)

एक्सीडेंट में बुझा परिवार का चिराग। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. जेके सीमेंट ट्राले ने 20 वर्षीय युवक को कुचला।
  2. ग्रामीणों ने घटना के विरोध में कंपनी गेट घेरा।
  3. मृतक अमित छह बहनों का इकलौता सहारा था।

नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। जेके सीमेंट कंपनी के भारी भरकम ट्रालों द्वारा हो रहे लगातार हादसे अब क्षेत्र के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। शनिवार रात एक बार फिर कंपनी के एक ट्राले ने ग्राम देवरा निवासी 20 वर्षीय युवक की जान ले ली। घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया और ग्रामवासियों ने जेके सीमेंट कंपनी के मुख्य गेट पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।

रोजगार के बदले मिल रही मौत

जेके सीमेंट कंपनी ने अमानगंज क्षेत्र की जनता को आकर्षक वादों और भाषणों से प्रभावित कर उनकी कीमती जमीन सस्ते दामों में खरीद ली। कंपनी ने वादा किया था कि स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन न रोजगार मिला न ही किसी तरह का विकास। उल्टा अब जनता को रोज दुर्घटनाओं और मौतों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्राले की चपेट में आकर हुई युवक की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे ग्राम देवरा निवासी अमित चौधरी (उम्र 20 वर्ष) ग्राम गौरा से बाइक से अपने घर लौट रहा था। टाटा सर्विस सेंटर के पास क्रॉसिंग के दौरान असंतुलित होकर गिर गया।

इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार सीमेंट ट्राले ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर सवार दो अन्य युवक राहुल चौधरी (18 वर्ष) और नकुल चौधरी (20 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका इलाज बाहर के अस्पतालों में जारी है।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

जैसे ही हादसे की जानकारी ग्राम देवरा में पहुंची, आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ जेके सीमेंट कंपनी के मुख्य गेट पर पहुंची और नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराने के लिए पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। थाना अमानगंज की पुलिस ने मृतक युवक का अंतिम संस्कार ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न कराया और लोगों को शांत कराया।

घर का इकलौता बेटा था अमित

मृतक अमित चौधरी छह बहनों का इकलौता भाई था। जेके सीमेंट कंपनी में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजन और ग्रामीण कंपनी की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण मान रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस

थाना अमानगंज में घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब देखना यह है कि जांच में कंपनी की लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता के कौन-कौन से तथ्य सामने आते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा तथा घायलों को बेहतर इलाज दिलाया जाए।

Source link
#Satna #Accident #News #टरल #न #यवक #क #कचल.. #छह #बहन #म #इकलत #भई #थ #अमत #गरमण #न #कय #परदरशन

Post Comment