सतना जिले के रामचुआ गांव में रविवार रात प्रेम प्रसंग के चलते झांसी निवासी ध्रुव कुमार ने अपनी प्रेमिका के पिता महेन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। शादी से इनकार करने पर युवक ने वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख प्रदर्शन किया। पुलिस जांच जारी है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 02 Jun 2025 09:48:35 PM (IST)
Updated Date: Mon, 02 Jun 2025 09:48:35 PM (IST)
HighLights
- प्रेमिका के पिता को झांसी के युवक ने मारी गोली
- सीने में गोली लगते ही महेन्द्र सिंह की मौत
- स्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन
मैहर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सतना जिले के मैहर तहसील अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के रामचुआ गांव में रविवार की रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। प्रेम प्रसंग के चलते एक सिरफिरे युवक ने प्रेमिका के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना उस समय हुई, जब मृतक महेन्द्र सिंह (50) खाना खाने के बाद रोज की तरह घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी, जिससे महेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
सीने में मारी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब आठ से नौ बजे के बीच महेन्द्र सिंह घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान बाइक पर आए दो युवक रुके। इनमें से एक ने देशी कट्टे से महेन्द्र सिंह के सीने में गोली दाग दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर स्वजन और ग्रामीण बाहर आए, तब तक आरोपी अपने साथी के साथ फरार हो चुका था।
प्रेमिका के पिता को बनाया निशाना
शादी से इनकार बना हत्या की वजह
बताया जा रहा है कि ध्रुव कुमार, महेन्द्र सिंह की बेटी से शादी करना चाहता था। इसके लिए वह कई बार रामचुआ गांव भी आया। युवती पर दबाव डालने लगा। महेन्द्र सिंह को ध्रुव पसंद नहीं था। उन्होंने न सिर्फ शादी से इनकार किया, बल्कि हाल ही में ध्रुव को गांव से भगाकर उसकी पिटाई भी की थी। इसी रंजिश में ध्रुव ने साथी के साथ मिलकर महेन्द्र सिंह की हत्या कर दी।
सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन
घटना के बाद गांव में मातम छा गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने परिजनों को समझाया कि एसपी सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर एक विशेष टीम झांसी रवाना कर दी है, जो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए। मामले की जांच जारी है।
Source link
#Satna #Crime #News #परमक #क #पत #क #कर #द #हतय #शद #स #मन #करन #पर #परम #न #सन #म #मर #गल



Post Comment