Sonam Raghuvanshi: इंदौर के कपल के शिलांग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम रघुवंशी का अपने कर्मचारी राज कुशवाह से अफेयर था और दोनों ने मिलकर सोनम के पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है।
By Mukesh Mangal
Publish Date: Mon, 09 Jun 2025 09:27:21 AM (IST)
Updated Date: Mon, 09 Jun 2025 12:07:45 PM (IST)
HighLights
- सोनम और राज कुशवाह के बीच चल रहा था अफेयर।
- राज कुशवाह ने दोस्तों के साथ मिलकर रची थी साजिश।
- शिलांग में डबल डेकर इलाके में हुई थी राजा की हत्या।
मुकेश मंगल, इंदौर। शिलांग में गुम हुए इंदौर के कपल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम रघुवंशी का अपने यहां काम करने वाले 5 साल छोटे राज कुशवाह के साथ अफेयर था। उसने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने इसम मामले में चार लोगों को पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक सोनम ने हत्या की साजिश रची थी। सोनम का प्लाईवुड का व्यवसाय है, उसके यहां राज कुशवाह बिलिंग का काम करता है। सोनम को उससे प्रेम हो गया था।
यह भी पढ़ें : शिलांग से करीब 1100 किमी दूर गाजीपुर में कैसे मिली सोनम रघुवंशी, यहां पढ़िए पूरी डिटेल
सोनम और राजा की 11 मई को शादी हुई, उसने राज के साथ मिलकर साजिश रची। राज ने दोस्त विशाल सिंह, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत को तैयार किया और प्लान के अनुसार गुवाहाटी भेजा।
सोनम और राजा जब शिलांग आए तो तीनों भी आ गए। उन्होंने बाइक किराए से ले ली। सोनम ही राजा को डबल डेकर इलाके में ले गई और राजा की हत्या कर दी।
नेपाल भागने की फिराक में थी सोनम
सोनम पिछले एक सप्ताह से रात में सफर करके खुद को बचा रही थी। वह वाराणसी से गोरखपुर की बस में जा रही थी। गोरखपुर से वह नेपाल भागना चाहती थी। सोनम रघुवंशी घर से गहने लेकर गई थी, उसने 9 लाख रुपये कैश भी निकाले थे।
इंदौर पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी
इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार मेघायल पुलिस द्वारा दी गई जानकारी पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें एक राज कुशवाह है, जो नंदबाग का रहने वाला है। दूसरा विशाल चौहान और तीसरा आकाश राजपूत है। एक फरार आरोपी आनंद की तलाश की जा रही है। मेघालय की सोहरा थाना पुलिस इस मालमे की जांच कर रही है। सोनम को गाजीपुर में बरामद किया गया है, मेघालय पुलिस वहां पहुंच रही है।
Source link
#Sonam #Raghuvanshi #अपन #स #पच #सल #छट #करमचर #रज #कशवह #स #पयर #करत #थ #सनम #रघवश



Post Comment