×
Sonam Raghuvanshi: क्या राजा की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग? सोनम के फोन ने खोला राज, शक की सुई करीबी युवक पर

Sonam Raghuvanshi: क्या राजा की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग? सोनम के फोन ने खोला राज, शक की सुई करीबी युवक पर

शिलांग में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर अब चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। शक की सुई इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाले एक युवक पर है, जो न केवल राजा रघुवंशी और सोनम के भाई गोविंद को जानता था, बल्कि सोनम से उसका प्रेम संबंध भी था। पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम घंटों तक इस युवक से बात करती थी।

Trending Videos

शादी के तीन दिन बाद ही रची गई साजिश

पुलिस के अनुसार, सोनम ने शादी के महज तीन दिन बाद ही राजा की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। इसके लिए शिलांग में हनीमून का बहाना बनाया गया। उस युवक ने खुद तो शिलांग नहीं गया, लेकिन उसने तीन शूटर भेजे जिन्होंने वहां जाकर राजा की हत्या की।

गुवाहाटी से पीछा करते हुए शिलांग पहुंचे थे हत्यारे

तीनों हत्यारे पहले गुवाहाटी गए और वहां से बाइक पर सोनम और राजा का पीछा करते हुए शिलांग पहुंचे। 23 मई को एक सुनसान इलाके में उन्होंने राजा की हत्या कर दी और उसका शव खाई में फेंक दिया। हत्या के बाद सोनम, तीनों हत्यारों के साथ चली गई थी।

 

ये भी पढ़ें: गाजीपुर में आधी रात को ऐसे हाल में मिली थी सोनम, सामने आई फोटो; राजा हत्याकांड में नया मोड़

कॉल डिटेल्स और सबूतों से खुली साजिश की परतें

पुलिस ने जब सोनम की कॉल डिटेल खंगाली, तो सामने आया कि वह उस युवक से लगातार संपर्क में थी। आरोपियों ने शिलांग में ही हथियार खरीदे थे। हत्या के बाद राजा की टी-शर्ट, मोबाइल और हथियार स्कूटर की डिक्की में रखकर फेंक दिए गए थे। पुलिस को शक इस बात से भी हुआ कि यदि सोनम की भी हत्या हुई होती तो हथियार राजा के शव के पास पाए जाते। लेकिन जब हथियार अलग जगह से मिले तो यह साफ हो गया कि सोनम की हत्या नहीं हुई, बल्कि वह इस साजिश की मास्टरमाइंड है। अब पुलिस इंदौर के उस युवक की तलाश कर रही है, जिसने इस हत्या की योजना तैयार की और हत्यारों को भेजा। वहीं, तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं और सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया है।

Source link
#Sonam #Raghuvanshi #कय #रज #क #हतय #क #पछ #परम #परसग #सनम #क #फन #न #खल #रज #शक #क #सई #करब #यवक #पर

Post Comment