फिर एक नया मोड़ आया, जब इंदौर कपल केस में सोनम रघुवंशी की गाजीपुर से गिरफ्तारी की खबर आई। राजा रघुवंशी का शव शिलॉन्ग की खाई से 10 दिन बाद मिला था। पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी और वीडियो कॉल से अपनी लोकेशन गाजीपुर बताई। आइए जानते है पुलिस ने क्या कहा…
By Aditya Kumar
Edited By: Aditya Kumar
Publish Date: Mon, 09 Jun 2025 02:23:15 PM (IST)
Updated Date: Mon, 09 Jun 2025 02:27:38 PM (IST)
इंदौर, डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर वायरल 10 रुपए का नोट फिर सबको याद आने लगा है। लोग कह रहे है कि आखिर सोनम बेवफा ही निकली। सवाल है कि सालों से दबी चिंगारी को हवा किसने दी। इंदौर कपल मिसिंग केस में कल तक जिस सोनम की सलामती की लोग दुआ मांग रहे थे उसे अब अपराधी क्यों कह रहे है।
इंदौर कपल केस में नया मोड़ तब सामने आया जब सोनम रघुवंशी ने अपने भाई को वीडियो कॉल कर बताया कि वह गाजीपुर में है। वहीं, पुलिस ने कहा कि राजा की हत्या के पीछे सोनम का हाथ है और उसने अपने चार साथियों की मदद से वारदात को अंजाम दिया है।
गाजीपुर से सोनम गिरफ्तार, शिलौंग पुलिस करेगी पुछताछ
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के गायब हो जाने के बाद से हर तरफ कई चर्चा हो रहे थे। शिलौंग के खाई में 10 दिन बाद राजा का शव बरामद हुआ था। घरवालों को शक था कि सोनम मानव तस्करी का शिकार बन गई है। किसे पता था कि जब सोनम मिलेगी तो वही लोग उसे शिकारी समझने लगेंगे। पूरी घटना के बाद पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से अरेस्ट किया। साथ ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
#WATCH | Shillong: On the Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuvanshi case, Vivek Syiem, Superintendent of Police, East Khasi Hills, says, “The first person arrested is 19 a 19-year-old Akash Rajput, from Lalitpur. The second accused is Vishal Singh Chauhan, age 22 years, from… pic.twitter.com/4KiWHTsYGP
— ANI (@ANI) June 9, 2025
पुलिस ने क्या कहा?
मामले पर मीडिया को जानकारी देते हुए ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कई अहम बातें बताई है। आखिर मकसद कब और कैसे पूरा किया और शामिल चार लोग कौन है, इसपर पुलिस का बयान पढ़ें…
1. पहला आरोपी 19 वर्षीय आकाश राजपूत है जो ललितपुर का रहने वाला है।
2. दूसरा आरोपी 22 वर्षीय विशाल सिंह चौहान जो इंदौर का रहने वाला है।
3. तीसरा गिरफ्तार आरोपी 21 वर्षीय राज सिंह कुशवाह है जो इंदौर का है।
4. नंदगढ़ पुलिस स्टेशन में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया।
5. एसआईटी ने पर्याप्त सबूत इकट्ठा किए फिर सभी आरोपियों को पकड़ा।
6. प्रारंभिक जांच से पता चलेगा कि पूरा मकसद और अपराध कैसे किया गया।
7. सोनम के साथ राज कुशवाह था। जब वे यहां आएंगे, तो हम आखिरकार पुष्टि कर पाएंगे।
8. सोनम अंडरग्राउंड थी, जब हमारा ऑपरेशन शुरू हुआ, तो अचानक वह सामने आ गई।
Source link
#Sonam #Raghuvanshi #गरफतर #चर #सथ #कन #अडरगरउड #सनम #कय #आई #समन #पलस #न #खल #रज
Post Comment