×
Sonam Raghuvanshi: शिलांग में लापता सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में मिली, भाई को किया वीडियो कॉल

Sonam Raghuvanshi: शिलांग में लापता सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में मिली, भाई को किया वीडियो कॉल

Sonam Raghuvanshi : शिलांग में लापता सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई है। सोनम ने भाई गोविंद को वीडियो कॉल कर अपनी लोकेशन बताई। इससे पहले 2 जून को सोनम के पति राजा रघुवंशी का शव शिलांग के पास मिला था। भाई गोविंद ने राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी को भी दी जानकारी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 09 Jun 2025 07:50:10 AM (IST)

Updated Date: Mon, 09 Jun 2025 08:11:06 AM (IST)

सोनम रघुवंशी को लेकर मेघायल पुलिस ने किया बड़ा खुलासा।

HighLights

  1. सोनम ने वीडियो कॉल से भाई को बताई अपनी लोकेशन।
  2. 23 मई से शिलांग से लापता थे सोनम और राजा रघुवंशी।
  3. गाजीपुर पुलिस को सोनम एक ढाबे के पास मिली थी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शिलांग में लापता हुई सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई है। सोनम ने अपने भाई गोविंद को वीडियो कॉल कर इसकी जानकारी दी। इसके पहले 2 जून को सोनम के पति राजा रघुवंशी का शिलांग के पास खाई में शव मिला था। गोविंद ने सोनम के मिलने की जानकारी राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी को भी फोन करके दी है।

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर पुलिस को सोनम एक ढाबे के पास मिली थी। उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। इधर शिलांग पुलिस और सोनम के भाई गोविंद गाजीपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

सोनम को गिरफ्तार किया गया

मेघायल के डीजीपी ने इस बात की जानकारी दी कि सोनम सहित चार लोगों को राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सोनम ने राजा की हत्या की सुपारी दी थी।

मेघालय सीएम ने कहा- महिला ने किया सरेंडर

मेघालय के सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, राजा हत्याकांड में 7 दिनों के अंदर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और 1 अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।

Source link
#Sonam #Raghuvanshi #शलग #म #लपत #सनम #रघवश #यप #क #गजपर #म #मल #भई #क #कय #वडय #कल

Post Comment