ईस्ट सोहरा हिल्स पुलिस की तीन टीम जांच में जुटी है। एक टीम ने मंगलवार को घटनास्थल पर घटना का नाट्यरुपांतरण करवाया और दूसरी टीम सीसीटीवी फुटेज एकत्र करने में लगी थी। तीसरी टीम इंदौर पहुंची और क्राइम ब्रांच से संपर्क किया। पुलिस ने हीराबाग स्थित उस फ्लैट में सर्चिंग की जिसमें सोनम रुकी थी।
By Mukesh Mangal
Edited By: Aditya Kumar
Publish Date: Tue, 17 Jun 2025 09:28:15 PM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Jun 2025 09:28:15 PM (IST)
HighLights
- एसआइटी ने सोनम के सेफ हाउस की तलाशी ली
- कार शोरुम से सीसीटीवी फुटेज जुटाए
- सोनम और राजा के परिवार के कथन लेगी पुलिस
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआइटी) के सदस्य मंगलवार को इंदौर पहुंचे। टीम ने सोनम से उस फ्लैट की तलाशी ली जिसमें वह हत्या के बाद छुपी थी। एसआइटी के कपड़े और बर्तनों के अलावा कुछ नहीं मिला। एसआइटी राजा के मोबाइल और चेन ढूंढना चाहती है।
पुलिस की तीन टीम जांच में जुटी
ईस्ट सोहरा हिल्स पुलिस की तीन टीम जांच में जुटी है। एक टीम ने मंगलवार को घटनास्थल पर घटना का नाट्यरुपांतरण करवाया और दूसरी टीम सीसीटीवी फुटेज एकत्र करने में लगी थी। तीसरी टीम इंदौर पहुंची और क्राइम ब्रांच से संपर्क किया। पुलिस ने हीराबाग स्थित उस फ्लैट में सर्चिंग की जिसमें सोनम रुकी थी। फ्लैट ब्रोकर सिलोम जेम्स से विशाल उर्फ विक्की ने 17 हजार रुपये महीना किराये पर लिया था।
शोरूम में लगे CCTV कैमरे से फुटेज निकाले
टीम करीब आधे घंटे रुकी और तलाशी ली। हालांकि यहां कुछ नहीं मिला। अफसरों को कुछ कपड़े और बर्तन ही मिलें। जबकि उन्हें राजा की चेन और मोबाइल की आस थी। इसके बाद टीम ने कार शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज भी निकाल लिए। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक एसआइटी केस से जुड़े साक्ष्य एकत्र कर रही है। क्राइम ब्रांच की एक टीम सहयोग के लिए एसआइटी के साथ ही है।
राजा के भाईयों से मिलने पहुंचे एसआइटी अफसर
एसआइटी के सदस्यों ने राजा रघुवंशी के भाई सचिन और विपिन से भी मुलाकात की। विपिन ही 22 मई को राजा और सोनम को ढूंढने गए थे। उनसे सोनम के व्यवहार के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने यह भी पूछा कि किसी अन्य पर तो शक नहीं है। एसआइटी बुधवार को सोनम के भाई गोविंद से भी पूछताछ करेगी। गोविंद हवाला लिंक को लेकर जांच के दायरे में है।
इसे भी पढ़ें… UP News: प्रेमी संग भागी नवविवाहिता, पति बोला- ‘अच्छा हुआ राजा रघुवंशी नहीं बना’, हनीमून पर जाने वाले थे नैनीताल
Source link
#Sonam #Raghuvanshi #Case #SIT #न #सनम #क #सफ #हउस #क #तलश #ल #नह #मल #चन #और #मबइल



Post Comment