×
Sonam Raghuwanshi Father: पिता को शिलांग पुलिस की कहानी पर शक, बोले- सोनम बिटिया बेगुनाह

Sonam Raghuwanshi Father: पिता को शिलांग पुलिस की कहानी पर शक, बोले- सोनम बिटिया बेगुनाह

Sonam Raghuwanshi Father: राजा की मां के अनुसार, सोनम शादी के बाद 4-5 दिन ही ससुराल में रही। उसके बाद मायके चली गई। हालांकि उसके व्यवहार में कोई परेशानी नहीं दिखी थी, लेकिन जिस तरह से वह जिद करके हनीमून के लिए शिलांग गई, उससे अब लग रहा है कि कोई गड़बड़ जरूर थी।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 09 Jun 2025 11:22:27 PM (IST)

Updated Date: Mon, 09 Jun 2025 11:28:25 PM (IST)

सोनम रघुवंशी के पिता।

HighLights

  1. देवी सिंह ने कहा कि उन्‍हें सोनम पर लगे आरोपों पर अभी विश्वास नहीं है।
  2. शिलांग पुलिस झूठ बोल रही है। सोनम ने मर्जी से राजा से विवाह किया था।
  3. उन्होंने कहा पुलिस की कहानी झूठी है। राजा की हत्या का सच कुछ और है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मेघालय पुलिस ने भले ही ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का राजफाश कर दिया है लेकिन सोनम के स्वजन अपनी बेटी को बेगुनाह ही मान रहे हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोनम की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता देवी सिंह ने इंदौर में कहा कि उनके परिवार को सोनम पर लगे आरोपों पर विश्वास नहीं है। शिलांग पुलिस झूठ बोल रही है। वह सवाल उठाते हैं कि सोनम ने मर्जी से राजा से विवाह किया था, तो वह ऐसा क्यों करेगी? उन्होंने कहा कि पुलिस की कहानी झूठी है और राजा की हत्या का सच कुछ और है, जिसे छुपाने के लिए शिलांग पुलिस ने फर्जी कहानी गढ़ी है।

naidunia_image

  • सोनम की मां का कहना है कि उनकी बेटी शादी के बाद खुश थी। दूसरी ओर राजा की मां ने गाजीपुर पहुंचने के बाद वहां सोनम द्वारा अपने अपहरण और पीटने के कथन वाली बात पर सवाल उठाया है।
  • उन्होंने कहा कि उन्होंने गाजीपुर में बैठी सोनम का फोटो देखा है, उसमें उसके शरीर पर कहीं भी खरोंच का एक निशान नहीं है।
  • अगर सोनम को किसी ने मारा या अपहरण किया होता, तो कुछ तो उसके साथ कुछ तो होता। राजा की मां के अनुसार, सोनम शादी के बाद 4-5 दिन ही ससुराल में रही।
  • उसके बाद मायके चली गई। हालांकि उसके व्यवहार में कोई परेशानी नहीं दिखी थी।
  • जिस तरह से वह जिद करके हनीमून के लिए शिलांग गई, उससे लग रहा है कि कोई गड़बड़ जरूर थी।
  • naidunia_image

    Source link
    #Sonam #Raghuwanshi #Father #पत #क #शलग #पलस #क #कहन #पर #शक #बल #सनम #बटय #बगनह

    Post Comment