Starlink नेटवर्क सर्विस को 20 नए सैटेलाइट्स का साथ और मिलने जा रहा है। कंपनी आज इन सैटेलाइट्स स्टारलिंक फैमिली में जोड़ देगी। इनमें से 13 सैटेलाइट ऐसे होंगे जिनमें डायरेक्ट-टू-सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। यह ऐसा फीचर बताया जा रहा है जो मोबाइल यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा। यह कनेक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करेगा। लॉन्च विंडो को कंपनी 4 घंटे तक खुली रखेगी ताकि कुछ छोटी-मोटी एडजस्टमेंट्स के लिए समय मिल सके। कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लॉन्च इवेंट का लाइव स्ट्रीम कर सकती है।
खास बात यह है कि कंपनी इन सैटेलाइट्स के लॉन्च में रीयूजेबल रॉकेट का इस्तेमाल कर रही है। Falcon 9 Booster की यह 11वीं उड़ान होगी। इससे कंपनी की सैटेलाइट लॉन्च करने की लागत काफी कम हो जाती है। लॉन्च के लगभग 8 मिनट के बाद बूस्टर अपनी लौटने की यात्रा को शुरू कर देगा। लॉन्च के साथ ही स्पेसएक्स का Starlink नेटवर्क का जाल और बड़ा हो जाएगा।
Starlink कंपनी की इंटरनेट सर्विस है जो वायरलेस इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवाती है। इससे दुनिया के उन रिमोट एरिया में नेटवर्क उपलब्ध करवाया जा सकेगा जहां पर वायर्ड नेटवर्क का पहुंचना संभव नहीं है। कंपनी इस साल से 100 से ज्यादा लॉन्च इवेंट कर चुकी है। स्पेस बेस्ड टेलीकम्युनिकेशन उपलब्ध करवाने में कंपनी एक कदम और आगे बढ़ने जा रही है।
अक्टूबर में स्पेसएक्स ने दुनिया के सबसे ताकतवर और भारी रॉकेट का पांचवीं बार परीक्षण किया था। स्पेसएक्स को बड़ी कामयाबी इस परीक्षण से मिली है। यह स्पेसएक्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है और भविष्य में इंसान को मंगल ग्रह (Mars) तक ले जाने का रास्ता पुख्ता करेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#SpaceX #आज #अतरकष #म #छडग #नए #Starlink #सटलइट
2024-11-09 12:48:45
[source_url_encoded