Space.com के अनुसार, SpaceX ने मंगलवार रात को अपने स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स का एक और बैच लॉन्च किया, जिसमें 13 डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट्स के साथ कुल 20 स्टारलिंक सैटेलाइट्स शामिल थें। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक स्पेसक्राफ्ट ने Falcon रॉकेट के जरिए फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से उड़ान भरी। फाल्कन 9 का फर्स्ट स्टेज योजना के अनुसार लॉन्च के लगभग 8.5 मिनट बाद पृथ्वी पर लौट आया और अटलांटिक महासागर में स्पेसएक्स ‘Just Read the Instructions’ ड्रोनशिप पर उतरा।
बता दें कि SpaceX मिशन डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह इस स्पेशल बूस्टर के लिए 20वां लॉन्च और लैंडिंग था। 2024 में अब तक, स्पेसएक्स ने 58 ऑर्बिटल मिशन लॉन्च किए हैं, जिनमें से 41 स्टारलिंक मेगाकॉन्स्टेलेशन के निर्माण के लिए डेडिकेटेड हैं।
कंपनी ने हाल ही में दुनिया के सबसे भारी रॉकेट स्टारशिप (Starship) को भी टेस्ट किया है। यह तीसरा लॉन्च टेस्ट था, जो लगभग कामयाब रहा। रॉकेट ने ना सिर्फ उड़ान भरी, बल्कि पृथ्वी के वायुमंडल में री-एंट्री भी की। हालांकि री-एंट्री के दौरान स्टारशिप का संपर्क टूट गया और वह पहुंच से गायब हो गया। इसके बावजूद स्पेसएक्स और एलन मस्क उत्साहित हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मस्क ने लिखा है कि स्टारशिप, मानवता यानी इंसानों को एक दिन मंगल ग्रह पर लेकर जाएगा।
मस्क का कहना है कि स्टारशिप रॉकेट एक दिन इंसानों को मंगल ग्रह तक लेकर जाएगा। स्पेसएक्स ने अमेरिका की टी-मोबाइल के साथ भी पार्टनरशिप की है। दोनों मिलकर स्मार्टफोन्स में सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी पेश करना चाहती हैं। स्पेसएक्स को लगता है कि अगले कुछ साल में स्मार्टफोन्स में सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने लगेगी।
Source link
#SpaceX #न #अतरकष #म #पहचए #सटरलक #सटलइट #इनम #स #सध #समरटफन #पर #पहचएग #सरवस
2024-06-06 16:28:48
[source_url_encoded