एलन मस्क की कंपनी इस साल अबतक 26 लॉन्च कर चुकी है। इनमें से 17 लॉन्च स्टारलिंक सैटेलाइट्स को ऑर्बिट तक पहुंचाने के लिए हुए हैं। कंपनी के अभी 5500 सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में हैं और फ्यूचर में इस नेटवर्क को 12 हजार सैटेलाइट्स तक पहुंचाना है।
कंपनी ने हाल ही में दुनिया के सबसे भारी रॉकेट स्टारशिप (Starship) को भी टेस्ट किया है। यह तीसरा लॉन्च टेस्ट था, जो लगभग कामयाब रहा। रॉकेट ने ना सिर्फ उड़ान भरी, बल्कि पृथ्वी के वायुमंडल में री-एंट्री भी की। हालांकि री-एंट्री के दौरान स्टारशिप का संपर्क टूट गया और वह पहुंच से गायब हो गया। इसके बावजूद स्पेसएक्स और एलन मस्क उत्साहित हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मस्क ने लिखा है कि स्टारशिप, मानवता यानी इंसानों को एक दिन मंगल ग्रह पर लेकर जाएगा।
मस्क का कहना है कि स्टारशिप रॉकेट एक दिन इंसानों को मंगल ग्रह तक लेकर जाएगा। स्पेसएक्स ने अमेरिका की टी-मोबाइल के साथ भी पार्टनरशिप की है। दोनों मिलकर स्मार्टफोन्स में सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी पेश करना चाहती हैं। स्पेसएक्स को लगता है कि अगले कुछ साल में स्मार्टफोन्स में सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने लगेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#SpaceX #न #अतरकष #म #पहचए #सटरलक #सटलइट #कय #कम #करग #जन
2024-03-19 07:15:08
[source_url_encoded