What is Starship
स्टारशिप एक रीयूजेबल रॉकेट है। इसमें मुख्य रूप से दो भाग हैं। पहला है- पैसेंजर कैरी सेक्शन यानी जिसमें यात्री रहेंगे, जबकि दूसरा है- सुपर हैवी रॉकेट बूस्टर। स्टारशिप और बूस्टर को मिलाकर इसकी लंबाई 394 फीट (120 मीटर) है। जबकि वजन 50 लाख किलोग्राम है। जानकारी के अनुसार, स्टारशिप रॉकेट 1.6 करोड़ पाउंड (70 मेगान्यूटन) का थ्रस्ट उत्पन्न करने में सक्षम है। यह नासा के स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट से लगभग दोगुना अधिक है।
क्या काम करेगा स्टारशिप?
वैज्ञानिकों का मानना है कि स्टारशिप रॉकेट की मदद से भविष्य में इंसानों और जरूरी साजो-सामान को चंद्रमा और मंगल ग्रह तक ले जाया जा सकेगा। ऐसा हुआ तो इंसान पृथ्वी तक सीमित ना रहकर मल्टीप्लैनेटरी प्रजाति बन जाएगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, आर्टिमिस मिशन के तहत इंसानों को चांद पर भेजने की योजना बना रही है। चांद के बाद मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजने की योजना है। अगले कुछ दशकों को इस प्लान को पूरा करने के लिए स्टारशिप जैसे रॉकेट बहुत काम आ सकते हैं।
एलन मस्क बता चुके हैं कि स्टारशिप रॉकेट आखिरकार 500 फीट ऊंचा होगा। यह मौजूदा वक्त में टेस्ट किए जा रहे स्टारशिप रॉकेट से 20 फीसदी ज्यादा है। मार्स (मंगल) मिशन को ध्यान में रखते हुए स्टारशिप का आकार बढ़ाया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Starship #दनय #क #सबस #भर #रकट #फर #उडन #क #तयर #Elon #Musk #न #बतय #पलन
2024-05-13 08:46:44
[source_url_encoded