Twitter ने Meta को दी कोर्ट में घसीटने की धमकी
थ्रेड की तेजी से हो रही बढ़त का अंदाजा इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स पर आ रहे नंबर बैजेज से लगाया जा सकता है। इसका करंट यूजर काउंट 100 मिलियन से ज्यादा हो चुका है और यही स्पीड रही तो थ्रेड्स आने वाले कुछ घंटों में अन्य ऐप्स को तगड़ी टक्कर देगा।
यह कितनी बड़ी उपलब्धि है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है की चैट जीपीटी को भी 100 मिलियन यूजर्स तक पहुंचने के लिए 2 महीनों का समय, टिक-टॉक को 9 महीने, इंस्टाग्राम को ढाई साल का समय लगा था। थ्रेड के इतनी तेजी से बढ़ने का एक कारण इसका इंस्टाग्राम से इंटेग्रेट होना भी है।
थ्रेड को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया और बढ़त को देखते हुए ट्विटर ने मेटा को कोर्ट में घसीटने की धमकी देते हुए पत्र लिखा है। इस पत्र के अनुसार, मेटा ने ट्विटर द्वारा निकाल दिए कर्मचारियों को नियुक्त कर लिया है जिनके पास मेटा के सेंसिटिव डाटा की जानकारी थी। इसे देखकर कहा जा सकता है कि दोनों सोशल मीडिया जाइंट में तगड़ा कम्पटीशन चल रहा है।
थ्रेड की मात्र 48 घंटों में हुई ऐसी बढ़त से इंस्टाग्राम के यूजर बेस की ताकत का पता चलता है। अपने पहले आई ऐप्स से कई तेजी से 100 मिलियन यूजर बेस पूरा करने की क्षमता के साथ इस ऐप ने खुद को मैसेजिंग एप की कैटेगरी में काफी बड़ा प्रतिस्पर्धी बना लिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Threads #न #बनय #इटरनट #पर #अनख #रकरड #दन #म #मलयन #स #जयद #सबसकरइबर
2023-07-10 12:27:55
[source_url_encoded