गौरतलब है कि पिछले हफ्ते एलन मस्क ने ट्विटर में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 43 अरब डॉलर का ऑफर दिया था। मस्क की नेटवर्थ 300 अरब डॉलर से अधिक की है। उनके पास फिलहाल ट्विटर में 9.1 फीसदी की हिस्सेदारी है। वह इसके दूसरे सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं।
Board salary will be $0 if my bid succeeds, so that’s ~$3M/year saved right there
— Elon Musk (@elonmusk) April 18, 2022
बीते कुछ वक्त से एलन मस्क एक के बाद एक ट्विटर पर हमला कर रहे हैं। बीते गुरुवार को एक पोल में उन्होंने अपने 80 मिलियन फॉलोअर्स से पूछा था कि ट्विटर को प्राइवेट तौर पर शेयरधारकों के लिए खरीदना चाहिए, ना कि बोर्ड के लिए। इसके जवाब में ज्यादातर लोगों ने हां में जवाब दिया था।
ट्विटर की नीतियों की आलोचना करने वाले एलन मस्क ने अपने ट्वीट के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया है। रॉयटर्स के मुताबिक, ट्विटर ने भी उनके कमेंट पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है।
हाल ही में उन्होंने ट्विटर से क्रिप्टो बॉट्स को भी हटाने की बात कही थी, Twitter पर स्कैम पोस्ट करते हैं। उन्होंने TED Talk में कहा था कि मैं जितने क्रिप्टो स्कैम देखता हूं अगर उनमें से प्रत्येक के लिए मैं एक Dogecoin रखता तो मेरे पास लगभग 100 अरब Dogecoin हो जाते। मेरे लिए एक बड़ी प्रायरिटी ट्विटर पर स्पैम और स्कैम बॉट्स को हटाना होगी।
इस बीच, ट्विटर के शेयर लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 46.85 डॉलर (लगभग 3,580 रुपये) पर हैं, जो अभी भी मस्क के 54.20 डॉलर (लगभग 4,140 रुपये) प्रति शेयर के प्रस्ताव से काफी नीचे हैं। एलन मस्क ने इसी महीने 4 अप्रैल को ट्विटर में अपनी हिस्सेदारी का खुलासा किया था। इसके बाद से कंपनी के शेयर लगभग 15 प्रतिशत बढ़ गए हैं। इनमें और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#Twitter #क #लकर #फर #बल #Elon #Musk #मर #बल #सफल #रह #त #बरड #क #मलग #जर #सलर
2022-04-19 08:16:55
[source_url_encoded