0

Twitter डील अभी होल्ड पर, Elon Musk ने दी जानकारी

दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क (Elon Musk) ने बताया है कि ट्विटर डील अभी होल्ड पर है। मस्‍क ने ट्वीट किया है कि ट्विटर इंक के लिए उनकी 44 अरब डॉलर की डील अस्थाई रूप से रोक दी गई है। इसके पीछे उन्‍होंने स्‍पैम व फेक अकाउंट का जिक्र किया है। मस्‍क के मुताबिक, ट्विटर के साथ डील को अस्थायी रूप से होल्ड पर रखा गया है, क्‍योंकि ऐसी डिटेल्स सामने आई हैं कि स्पैम/फेक अकाउंट असल में कुल यूजर्स का 5% से भी कम हैं। बहरहाल, प्रीमार्केट ट्रेडिंग में कंपनी के शेयर 20 फीसदी तक गिरे हैं और ट्विटर ने इस मामले में अभी कोई कमेंट नहीं दिया है। 

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अनुमान लगाया था कि पहली तिमाही में स्पैम अकाउंट्स की मौजूदगी डेली एक्टिव यूजर्स का 5 फीसदी से भी कम है। कंपनी ने यह भी कहा था कि मस्क के साथ डील पूरी होने तक उसे कई जोखिमों का सामना करना पड़ा। इसमें ट्विटर पर विज्ञापन नहीं आने की चिंता भी जताई गई थी। वहीं, एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर को लेकर उनकी प्राथमिकता इस प्‍लेटफॉर्म से ‘स्पैम बॉट्स’ को हटाना होगा।
 

जब से एलन मस्क द्वारा ट्विटर अधिग्रहण की बात सामने आई है तभी से ट्विटर और एलन मस्क दोनों ही चर्चा का विषय बने हुए हैं। मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने की बात कही है। जल्द ही यह डील पूरी होने की उम्मीद है। बीते दिनों मस्क ने ट्वीट करके अपनी रहस्यमय मौत का शक जताया था। मस्क ने ट्वीट में कहा था कि अगर मेरी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो जाती है तो यह जानकर अच्छा लगा। वैसे तो मस्क के इस ट्वीट का मतलब साफ तौर पर समझ नहीं आया है, लेकिन इसे रूस की सेना से जोड़कर देखा जा रहा है। मस्क के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 10 हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है, 7 लाख 58 हजार से अधिक लोगो ने लाइक किया है और करीब 72 हजार लोगों ने कमेंट किया है।

आपको बता दें कि इससे कुछ समय पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी, जो कि किसी स्टेटमेंट का स्क्रीनशॉट जैसा प्रतीत होता है जो कि कथित तौर पर रोस्कोस्मोस के डायरेक्टर जनरल दिमित्री ओलेगोविच रोगोजिन का रूस की मीडिया को दिया गया स्टेटमेंट था। इसमें रूस के रोगोजिन ने एलन मस्क को यूक्रेन की सेना को कम्युनिकेशन डिवाइस उपलब्ध कराने को लेकर धमकी दी थी। रोस्कोस्मोस चीफ ने कथित तौर पर रूस की मीडिया को बताया कि मस्क का सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन मारियुपोल में यूक्रेन की सेना को इंटरनेट उपलब्ध करवा रहा है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link
#Twitter #डल #अभ #हलड #पर #Elon #Musk #न #द #जनकर
2022-05-13 10:48:25
[source_url_encoded