0

Twitter ने खर्च बचाने के लिए खाली किया एशिया का हेडक्वार्टर

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter को बिलिनेयर Elon Musk के कंपनी को टेकओवर करने के बाद से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ट्विटर के रेवेन्यू में कमी आई है और मस्क कंपनी के खर्च को घटाने के उपाय कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर का कंट्रोल हासिल करने के बाद कंपनी के लगभग आधे स्टाफ की छंटनी कर दी थी। ट्विटर ने एशिया पैसेफिक के सिंगापुर में अपने हेडक्वार्टर के स्टाफ से बिल्डिंग को खाली करने को कहा है। 

Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के वर्कर्स को बुधवार को भेजी गई ईमेल में बताया गया था कि उन्हें उसी दिन शाम तक CapitaGreen बिल्डिंग को खाली करना होगा और गुरुवार से वे रिमोट वर्कर्स के तौर पर कार्य करेंगे। ट्विटर की एशिया पैसेफिक के लिए यूनिट में इससे पहले बड़ी संख्या में वर्कर्स की छंटनी हुई थी। कंपनी ने हाल ही में इस रीजन के इंटेग्रिटी हेड,  Nur Azhar Bin Ayob को भी कंपनी से हटा दिया था। सिंगापुर में ऑफिस की बिल्डिंग खाली करने को लेकर ट्विटर को भेजे प्रश्नों का उत्तर नहीं मिला है। हालांकि, इस बिल्डिंग की मालिक CapitaLand के प्रवक्ता ने कहा कि ट्विटर इस बिल्डिंग की टेनेंट है। 

पिछले महीने ट्विटर को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में अपने हेडक्वार्टर की बिल्डिंग का किराया नहीं चुकाने की वजह से कोर्ट में खींचा गया था। ट्विटर पर 1,36,250 डॉलर का किराया बकाया है। इस ऑफिस की मालिक  Columbia Reit ने बताया था कि उसने ट्विटर को 16 दिसंबर को नोटिस दिया था कि अगर किराया नहीं चुकाया जाता तो वह अपनी लीज पर डिफॉल्ट करेगी। 

कोर्ट में दायर शिकायत में Columbia Reit ने दावा किया है कि ट्विटर ने एग्रीमेंट की शर्तों का पालन नहीं किया है। ट्विटर पर दिसंबर में दो चार्टर फ्लाइट्स का भुगतान करने से मना करने के लिए भी मुकदमा किया गया था। इससे पहले मस्क को कुछ पत्रकारों के ट्विटर एकाउंट्स पर रोक लगाने के बाद उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था। इसे लेकर यूरोपियन यूनियन (EU) ने ट्विटर पर पाबंदियां लगाने के चेतावनी दी थी। हालांकि, बाद में मस्क ने यह फैसला वापस ले लिया था। इन पत्रकारों पर मस्क से जुड़ी रिपोर्ट्स देने के कारण रोक लगाई गई थी। इलेक्ट्रिक कार मेकर टेस्ला के भी मस्क चीफ एग्जिक्यूटिव हैं। मस्क के अप्रैल में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लिए बिड देने के बाद से टेस्ला की वैल्यू आधी से अधिक घट गई है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Social media, Elon Musk, Twitter, Cost, Market, Staff, Revenue, Building, Singapore, Court, Headquarter

संबंधित ख़बरें

Source link
#Twitter #न #खरच #बचन #क #लए #खल #कय #एशय #क #हडकवरटर
2023-01-12 12:29:45
[source_url_encoded