0

Twitter पर ब्लू टिक वालों के लिए बुरी खबर : हर महीने देने होंगे 719 रुपये, भारत में पेड वेरिफिकेशन सर्विस शुरू

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा खरीदने के बाद काफी बदलाव किए गए हैं। अब रिपोर्ट्स से पता चल रहा है कि,Twitter ने भारत में अपनी ‘ब्लू’ सर्विस की शुरुआत कर दी है, जिसमें वेरिफिकेशन टैग शामिल है। इस सर्विस की यूएस में कीमत 8 डॉलर है। भारत में यह सर्विस और भी ज्यादा महंगी होने की उम्मीद है। भारत में इसके लिए यूजर्स को लगभग 719 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे।

भारत में कुछ यूजर्स ने आज ट्वीट किया कि उन्हें एक प्रॉम्प्ट मिला है, जिसमें उन्होंने ट्विटर ब्लू की मेंबरेशिप लेने के लिए कहा गया है। हालांकि यह अपडेट फिलहाल सिर्फ iPhoneपर ही उपलब्ध है। आने वाले दिनों में यह सर्विस सभी के लिए उपलब्ध होने की संभावना है। हालांकि हमे अभी तक Twitter Blue की कीमत और मेंबरशिप प्रोसेस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) की मेंबरशिप लेने वाले यूजर्स को बिना किसी वेरिफिकेशन के ब्लू टिक मिलेगा। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मालिक एलन मस्क ने भी कहा है कि ग्राहकों को ट्विटर पर प्राथमिकता मिलेगी। वेरिफाइड बैज के लिए मंथली चार्ज शुरू करने की ट्विटर की स्ट्रेटजी ने ग्लोबल लेवल पर यूजर्स को हैरान कर दिया है।

आपको बता दें कि Twitter का अधिग्रहण करने के कुछ ही दिनों बाद एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी के 4 बड़े अधिकारियों को निकाल दिया, जिनमें सीईओ पराग अग्रवाल और लीगल एग्जीक्यूटिव विजया गड्डे शामिल थे। फिर उसके बाद Twitter ने भारत में अपने 200 से ज्यादा कर्मचारियों को दुनिया भर में बड़े स्तर की छंटनी के तौर पर निकाल दिया गया। यह बाद किसी से भी छिपी नहीं है कि टेस्‍ला (Tesla) और स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क कड़े फैसले लेते हैं। अब उनका यह पेड सब्सक्रिप्शन वाला  फैसला कितना सही और कारगर साबित होता है यह आने वाले समय में ही पता चलेगा, क्योंकि पेड सर्विस पर उनका कहना है कि इससे बिजनेस को फायदा होगा और यूजर्स को ज्यादा सर्विस और बेहतर सुविधा मिलेगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Twitter #पर #बल #टक #वल #क #लए #बर #खबर #हर #महन #दन #हग #रपय #भरत #म #पड #वरफकशन #सरवस #शर
2022-11-11 05:38:05
[source_url_encoded