ट्विटर के लोगो में अचानक हुए बदलाव ने यूजर्स को हैरान कर दिया। सोमवार देर रात ही ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क का एक ट्वीट भी सामने आया, जिसके बाद यह माना जा रहा है कि डॉजकॉइन का डॉगी अब ट्विटर का नया लोगो होगा। एलन मस्क ने अपने ट्वीट में ड्राइविंग सीट पर बैठे एक डॉगी की तस्वीर शेयर की है। डॉगी, ट्रैफिक पुलिस से अपना लाइसेंस शेयर कर रहा है। यह भी बता रहा है कि लाइसेंस में नीली चिड़िया की जो फोटो लगी है, वह पुरानी है।
हालांकि कुछ यूजर्स इस बदलाव को अप्रैल फूल से जोड़कर देख रहे हैं। उनका कहना है कि यह मस्क का देर से किया गया अप्रैल फूल है। वहीं, सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर का लोगो बदलने के बाद क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) डॉजकॉइन में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।
एलन मस्क को डॉजकॉइन का बड़ा समर्थक माना जाता है। जब क्रिप्टोकरेंसी का बाजार अपने चरम पर था, तब मस्क डॉजकॉइन के समर्थन वाले कई ट्वीट किया करते थे। डॉजकॉइन को प्रमोट करने के आरोप में उन्हें कानूनी मुकदमों का सामना भी करना पड़ा है। डॉगी वाले लोगो के संकेत मस्क ने फरवरी में भी दिए थे, जब उन्होंने कुर्सी पर बैठे एक डॉगी की फोटो शेयर की थी, साथ में लिखा था कि ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं। तब किसी ने भी यह अंदाजा नहीं लगाया होगा कि मस्क ट्विटर की लोकप्रिय नीली चिड़िया को एक डॉगी से रिप्लेस करने के बारे में सोच रहे हैं। इस पूरे मामले पर ट्विटर को कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Twitter #Logo #Changed #टवटर #क #लग #बदल #नल #चडय #क #जगह #दख #Dogecoin #क #डग #करपटकरस #म #क #उछल #लग #बल #य #लट #अपरल #फल
2023-04-04 05:38:30
[source_url_encoded