×
Upcoming Smartphones (June 2025): जून में लॉन्च होंगे Vivo, Poco और OnePlus के ये 3 स्मार्टफोन!

Upcoming Smartphones (June 2025): जून में लॉन्च होंगे Vivo, Poco और OnePlus के ये 3 स्मार्टफोन!

अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो जून 2025 में आपके पास कई शानदार ऑप्शन्स आने वाले हैं। इस महीने OnePlus, Vivo और Poco जैसे ब्रांड्स अपने नए फोन्स लॉन्च कर रहे हैं। इन फोन्स की रेंज अलग-अलग यूजर्स को टारगेट करती है, कुछ परफॉर्मेंस पर फोकस्ड हैं तो कुछ बजट सेगमेंट में कमाल कर सकते हैं। लिस्ट में Vivo T4 Ultra, OnePlus Nord CE 5 और Poco F7 शामिल हैं। इनमें से एक की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है, जबकि Poco F7 और Nord CE 5 के लिए केवल महीना कंफर्म हुआ है। हम यहां आपको इन तीनों स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

Vivo T4 Ultra

Vivo T4 Ultra को कंपनी 11 जून को भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह फोन Vivo की T-सीरीज में अगला बड़ा अपग्रेड होगा, जिसमें बेहतर कैमरा सेटअप, pOLED डिस्प्ले और नया मिड-रेंज चिपसेट मिलने की उम्मीद है। लीक्स की मानें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 90W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। Vivo इसे युवा यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को टारगेट करते हुए ला रही है। माना जा है कि यह Dimensity 9300 सीरीज चिपसेट पर काम करेगा और 50MP Sony IMX921 से लैस होगा।
 

Poco F7

Poco F7 को कंपनी ने ऑफिशली टीज कर दिया है और इसका लॉन्च जून के भीतर होने की संभावना है। Poco F7 को एक पावरफुल मिड-रेंज डिवाइस माना जा रहा है जिसमें Snapdragon 8s Gen 4 या उससे मिलता-जुलता प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 120Hz OLED डिस्प्ले और 50MP प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद 7550mAh की विशाल बैटरी हो सकती है। Poco F6 की सक्सेस को देखते हुए, F7 से भी काफी उम्मीदें हैं।

 

OnePlus Nord CE 5

OnePlus इस महीने अपने बजट फ्रेंडली लाइनअप में Nord CE 5 भी लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि इसकी लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन लीक्स के मुताबिक इसे जून के आखिरी हफ्ते में पेश किया जा सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट, 50MP कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की बात कही जा रही है। 7,100mAh की बैटरी इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक हो सकती है।

 

Source link
#Upcoming #Smartphones #June #जन #म #लनच #हग #Vivo #Poco #और #OnePlus #क #य #समरटफन

Post Comment