0

USAID Issue: ‘क्या बाइडन नहीं चाहते थे कि भारत में बने मोदी सरकार’… डोनाल्ड ट्रम्प के बयान पर भारत में सियासी भूचाल

जो बाइडन प्रशासन के समय भारत में मतदान बढ़ाने के नाम पर 2.1 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद दी गई थी। अब भाजपा का सवाल यह है कि क्या यह भारत में चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की साजिश थी। भाजपा ने कथिततौर पर गांधी परिवार के करीबी जॉर्ज सोरोस का भी नाम लिया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 20 Feb 2025 11:10:59 AM (IST)

Updated Date: Thu, 20 Feb 2025 11:10:59 AM (IST)

USAID Issue: ‘क्या बाइडन नहीं चाहते थे कि भारत में बने मोदी सरकार’... डोनाल्ड ट्रम्प के बयान पर भारत में सियासी भूचाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)

एजेंसी, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कथित तौर पर 2.1 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देने के जो बाइडेन प्रशासन के फैसले पर सवाल उठाए हैं। एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) द्वारा अनावश्यक विदेशी खर्चों को समाप्त करने के व्यापक पहल के तहत इस फंडिंग को रद्द करने के बाद ट्रंप ने यह प्रतिक्रिया दी थी।

अब इस मुद्दे पर भारत में भी हंगामा शुरू हो गया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने फंडिंग की आलोचना करते हुए कांग्रेस पर सवाल उठाए। अपने एक्स पोस्ट में, मालवीय ने लिखा, “मतदान बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डॉलर? यह निश्चित रूप से भारत की चुनावी प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप है। इससे किसे फायदा होता है? सत्ताधारी पार्टी को तो बिल्कुल नहीं।

मालवीय ने आगे लिखा- एक बार फिर, यह जॉर्ज सोरोस हैं, जो कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के एक जाने-माने सहयोगी हैं, जिनकी छाया हमारी चुनावी प्रक्रिया पर मंडरा रही है।

मालवीय ने भारत की चुनावी प्रक्रियाओं पर उनके कथित प्रभाव के लिए हंगरी में जन्मे अमेरिकी फाइनेंसर जॉर्ज सोरोस की आलोचना की। मालवीय ने भारत निर्वाचन आयोग और द इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स (IFES) के बीच 2012 के एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर प्रकाश डाला, और दावा किया कि MoU का उद्देश्य चुनाव प्रबंधन और प्रशासन में सहयोग को बढ़ावा देना था। भाजपा ने पहले भारत के चुनावों में संभावित बाहरी हस्तक्षेप पर चिंता व्यक्त की है। यह चिंता घरेलू राजनीतिक हस्तियों और सोरोस द्वारा वित्त पोषित अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के बीच संबंधों पर केंद्रित थी।

पूरे मामले पर ट्रंप का ताजा बयान

तत्कालीन बाइडन सरकार गलत कदम उठा रही थी और उसकी मंशा भी कुछ और लग रही थी। किसी और को चुनाव जिताने की कोशिश थी। हमें भारत सरकार को सच बताना होगा। – डोनाल्ड ट्रंप

क्या कहा था अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए बीते मंगलवार को कहा, हम भारत को 2.1 करोड़ डॉलर क्यों दे रहे हैं? उनके पास बहुत अधिक पैसा है। हमारे संदर्भ में वे दुनिया के सबसे अधिक कर लगाने वाले देशों में से एक हैं। उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं। मैं भारत और उनके प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन मतदान बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डॉलर देना?

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-trump-questions-21m-india-funding-bjp-cites-soros-congress-link-8380482
#USAID #Issue #कय #बइडन #नह #चहत #थ #क #भरत #म #बन #मद #सरकर.. #डनलड #टरमप #क #बयन #पर #भरत #म #सयस #भचल
https://www.naidunia.com/world-trump-questions-21m-india-funding-bjp-cites-soros-congress-link-8380482