What is Gama-Ray Brust
गामा रे (Gamma Rays) प्रकाश का सबसे ज्यादा ऊर्जा वाला रूप होती हैं। इनकी एनर्जी साधारण रूप से दिखने वाली रोशनी से खरबों गुना ज्यादा होती है। इन्हें आसानी से देखा या ढूंढा नहीं जा सकता। तारों के विस्फोट के दौरान और ब्लैक होल आदि से गामा-रे निकलती हैं।
चीनी वैज्ञानिकों ने जिस गामा-रे स्पेक्ट्रम लाइन को खोजा है, उसका पता पोलर स्पेस टेलीस्कोप और नासा के फर्मी सैटेलाइट ने लगाया। उनसे मिले डेटा का विश्लेषण करके वैज्ञानिकों को गामा-रे स्पेक्ट्रम लाइन का पता चला। रिपोर्ट के अनुसार, इस कामयाबी से वैज्ञानिकों को गामा-रे विस्फोटों और उनसे जुड़े पावरफुल जेट्स के रहस्य उजागर करने में मदद मिलेगी।
गौरलतब है कि दो साल पहले भारतीय वैज्ञानिकों ने भी ऐसे ही एक विस्फोट का पता लगाया था। नैनीताल स्थित आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ एनवॉयरनमेंटल साइंसेज (ARIES) के वैज्ञानिकों ने रोम के साइंटिस्ट्स के साथ मिलकर 1 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर हुए एक बड़े ब्रह्मांडीय विस्फोट की खोज की थी। उन्होंने जिस गामा रे बर्स्ट या GRB का पता लगाया था और पृथ्वी से 1 अरब प्रकाश वर्ष दूर हुआ था।
एरीज की डाट दूरबीन ने उस विस्फोट को खोजा था और स्टडी नेचर डॉट कॉम में प्रकाशित हुई थी।
Source link
#RGB #अब #चन #वजञनक #न #खज #बरहमड #क #सबस #बड #वसफट #जन #इसक #बर #म
2024-07-26 07:11:14
[source_url_encoded