WhatsApp अपडेट फीचर
फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, AR सपोर्ट पहली बार जुलाई में एंड्रॉइड वर्जन 2.24.16.7 के लिए वॉट्सऐप बीटा पर देखा गया था। टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम के जरिए iOS वर्जन 24.15.10.70 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा के कथित रोलआउट के बाद यह अब अपने iOS वर्जन पर भी आ गया है।
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, WhatsApp की नई एआर कैपेबिलिटीज में डायनामिक फेशियल फिल्टर शामिल हैं। यूजर्स अब कथित तौर पर अपनी उपस्थिति में बदलाव कर सकते हैं, जैसे कि वीडियो फीड का ऑवरओल कलर टोन आदि। ऐसा कहा जाता है कि इसमें एक बैकग्राउंड एडिटिंग टूल भी शामिल है जो यूजर्स को अपने बैकग्राउंड को ब्लर करने या इसे इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म द्वारा प्रदान किए गए प्रीसेट बैकग्राउंड से बदल सकता है।
iOS बीटा अपडेट के लिए वॉट्सऐप में दो अलग मोड टच-अप और लो-लाइट शामिल होने की भी जानकारी है। वहीं पहले एक फेशियल फिल्टर जोड़ने के लिए कहा जाता है जो दाग-धब्बों को हटाता है और स्मार्टफोन पर मौजूद फेस ब्यूटी फिल्टर के समान स्किन को स्लीक बनाता है, बाद वाले में लो लाइट वाले माहौल में विजिबिलिटी बढ़ाने का दावा किया जाता है। फीचर ट्रैकर से पता चला है कि इस नए फंक्शन पर अभी भी काम चल रहा है और सिर्फ बीटा टेस्टर्स जिन्होंने एप्पल के टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम के जरिए खुद को रजिस्टर्ड किया है, उनके पास इसका एक्सेस हो सकता है। अगले कुछ हफ्तों में इसे और ज्यादा यूजर्स के लिए पेश किए जाने की संभावना है।
अन्य नए फीचर्स
इन-डेवलपमेंट AR कैपेबिलिटीज के अलावा वॉट्सऐप ने हाल ही में GIPHY-पावर्ड स्टिकर की शुरुआत के साथ अपने स्टिकर लाइनअप का भी विस्तार किया है। यूजर्स अब ऐप छोड़े बिना भी स्टिकर सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टम स्टिकर मेकर को जनवरी में iOS पर पेश किया गया था, अब एंड्रॉयड पर उपलब्ध है। अगर यूजर्स को अभी भी लाइब्रेरी से कोई स्टिकर नहीं मिल पाता है, तो वे Meta एआई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) एसिस्टेंट का इस्तेमाल करके अपना खुद का स्टिकर तैयार कर सकते हैं, जो वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे मेटा प्लेटफॉर्म के ऐप पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #कर #रह #iOS #क #लए #नए #फचरस #पर #कम #यजरस #क #मलग #ऐस #फयद
https://hindi.gadgets360.com/apps/whatsapp-reportedly-testing-ar-capabilities-for-ios-call-effects-filters-in-beta-news-6422588