Uber ने ऐलान किया है कि उसने दिल्ली एनसीआर में यूजर्स के लिए WhatsApp टू राइड (WA2R) प्रोडक्ट फीचर को ऑफिशियली पेश और विस्तारित किया है। दुनिया भर में Uber के टॉप शहरों में से एक में यूजर्स अब यूजर्स रजिस्ट्रेशन, राइड बुकिंग और ट्रिप रिसिप्ट के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें Uber ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। यूजर्स वॉट्सऐप पर कैब बुक करने के लिए अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में से किसी का चयन कर सकते हैं।
WhatsApp के मुताबिक लखनऊ पायलट ने खुलासा किया कि “WA2R के यूजर्स औसत Uber ऐप यूजर्स से कम उम्र के हैं, जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत 25 वर्ष से कम उम्र के हैं। यह पता चलता है कि पायलट के दौरान 33 प्रतिशत इनबाउंड नए यूजर्स से प्राप्त हुए थे। इस पार्टनरशिप के जरिए नए यूजर्स आने की संभावना है।
WhatsApp के जरिए Uber कैब कैसे बुक करें
एक नया या मौजूदा यूजर जिसने Uber पर सिर्फ एक फोन नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन किया है, वह वॉट्सऐप के जरिए राइड बुक कर सकता है। वे वॉट्सऐप पर +91 7292000002 पर ‘Hi’ भेज सकते हैं या वॉट्सऐप पर क्लिक करें या नीचे दिए गए कोड को स्कैन करें। यूजर्स को पिकअप और ड्रॉप ऑफ लोकेशन प्रदान करने के लिए कहा जाएगा। यूजर्स को अग्रिम किराए की जानकारी और ड्राइवर के आगमन का अनुमानित समय भी पता चलेगा। इसके बाद वे अपनी राइड को कंफर्म कर सकते हैं।
WhatsApp पर Uber का ऑफिशियल चैटबॉट इन्फोबिप द्वारा ऑपरेटेड है और यह फीचर वॉट्सऐप बिजनेस प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके अलावा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का कहना है कि राइडर्स को वही सिक्योरिटी फीचर और इंश्योरेंस सिक्योरिटी मिलेगी जो डायरेक्ट उबर ऐप के जरिए ट्रिप बुक करते हैं। इनमें ड्राइवर का नाम, कार का लाइसेंस प्लेट, पिकअप पॉइंट के रास्ते में ड्राइवर की लोकेशन को ट्रैक करने की क्षमता और मास्क्ड नंबर का इस्तेमाल करके ड्राइवर से गुमनाम रूप से बात करने का फीचर शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #क #जरए #दलल #एनसआर #म #कब #बक #कर #पएग #Uber #रइडरस
2022-08-04 04:45:22
[source_url_encoded