0

WhatsApp पर बिना अपने अकाउंट की जानकारी दिए Instagram रील्स ऐसे करें शेयर, ये है पूरा तरीका

सोशल मीडिया के इस दौर में Instagram Reels से सबसे ज्यादा मनोरंजन किया जा रहा है। कुछ लोग अपनी रील्स बनाते हैं और कुछ लोग दूसरों की रील्स देखकर एंटरटेनमेंट करते हैं। इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ रील्स शेयर की जा सकती है, वहीं इसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर भी किसी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर किया जा सकता है।

अगर आप किसी को Instagram रील वॉट्सऐप पर शेयर करना चाहते हैं, लेकिन आप उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी नहीं देना चाहते हैं तो यहां उसका आसान तरीका जान सकते हैं। कई बार क्या होता है कि आपका कोई प्राइवेट अकाउंट है और उसको सभी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस प्रकार अपनी प्राइवेसी बरकरार रख सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप किसी को बिना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी दिए रील को कैसे शेयर करें।

वॉट्सऐप पर प्राइवेट तरीके से ऐसे करें रील्स शेयर:

सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर जाकर उस रील पर जाना है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
 

आपको रील्स शेयर करने के लिए शेयर पर बटन पर क्लिक करना है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

शेयर पर बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको लिंक कॉपी करना है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

लिंक कॉपी करने के बाद आपको वॉट्सऐप पर उस व्यक्ति की चैट पर जाना है, जिसके साथ आपको रील शेयर करनी है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

यहां पर आप चैट में जब लिंक पेस्ट करते हैं तो उस लिंक को ? से लेकर आखिर तक डिलीट करना है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

अब आप ? तक बचे हुए लिंक के साथ उस रील को सेंड कर सकते हैं, अब आप देखेंगे कि इससे सिर्फ वो रील शेयर होगी और आपके प्राइवेट अकाउंट की जानकारी उन तक नहीं पहुंचेगी।
 

Latest and Breaking News on NDTV

 

Source link
#WhatsApp #पर #बन #अपन #अकउट #क #जनकर #दए #Instagram #रलस #ऐस #कर #शयर #य #ह #पर #तरक
2024-12-14 04:44:38
[source_url_encoded