नई कम्युनिटी कैसी दिखाई देती है, इसका एक स्क्रीनशॉट WABetaInfo ने शेयर किया है। अपने नाम की तरह ही यह एक जैसी विचारधारा वाले लोगों या एक जैसा इंटरेस्ट रखने वाले लोगों के एक बड़े समूह की मेजबानी करने का प्लैटफॉर्म हो सकता है। इसे ग्रुप चैट से अलग दिखाने के लिए कम्युनिटी का आइकन, गोल किनारों के साथ चौकोर आकार का दिया जा सकता है। ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, एडमिन इसके ग्रुप चैट में मेसेज भेजने में सक्षम होंगे और कम्युनिटी से संबंधित कुछ ग्रुप्स को ग्रुप करेंगे। एडमिन को कुछ टूल भी दिए जाएंगे, ताकि वो कम्युनिटी में शामिल सभी ग्रुप्स को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकें। हालांकि इन टूल्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
अब तक की जानकारी के अनुसार, एडमिन अन्य लोगों को कम्युनिटी में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकेंगे। यूजर्स को मैनुअली भी जोड़ा जा सकेगा। हालांकि यह काफी हद तक इस पर निर्भर करेगा कि कम्युनिटी प्राइवेट है या फिर पब्लिक। वॉट्सऐप कम्युनिटी क्या हो सकती है, यह समझाने के लिए WABetaInfo ने एक डिग्री कोर्स के स्टूडेंट्स का उदाहरण दिया है, जिसे एक कम्युनिटी माना जा सकता है और इसकी सभी टीचिंग क्लासेज इस कम्युनिटी के ग्रुप्स हैं। ट्रैकर के मुताबिक, वॉट्सऐप का कम्युनिटी फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए अभी डिवेलप जा रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #म #गरपस #क #मनज #करन #ह #जएग #आसन #कमयनट #फचर #पर #चल #रह #ह #कम
2021-11-08 13:31:09
[source_url_encoded