×
WTC Final: विराट कोहली का कीर्तिमान हो सकता है चकनाचूर, ट्रेविस हेड बनेंगे ICC फाइनल के बादशाह?

WTC Final: विराट कोहली का कीर्तिमान हो सकता है चकनाचूर, ट्रेविस हेड बनेंगे ICC फाइनल के बादशाह?

Image Source : GETTY
ट्रेविस हेड और विराट कोहली

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC फाइनल का 11 जून से लॉर्ड्स में आगाज होने जा रहा है। इस महामुकाबले में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी। ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार WTC फाइनल खेलने उतरेगी जबकि साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार WTC के खिताबी मुकाबले में शिरकत करेगी। WTC फाइनल का कल से आगाज होना है लेकिन दोनों टीमों ने एक दिन पहले ही अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। दोनों ही टीमों ने प्लेइंग इलेवन में बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह दी है।

ICC फाइनल में फिर देखेगा हेड का तूफान? 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में वैसे तो एक से बढ़कर एक नाम है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसका नाम अक्सर ICC टूर्नामेंट फाइनल से जोड़ा जाता है। अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम किस बल्लेबाज की बात यहां कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड की, जो ICC फाइनल में शानदार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। पिछले 2 सालों में हेड और फाइनल के बीच गहरे रिश्ते को भारतीय फैंस बहुत अच्छे से देख भी चुके हैं। अब एक बार फिर हेड को WTC के खिताबी मुकाबले के रूप में ICC फाइनल खेलना है और उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। अगर इस बार भी हेड का बल्ला चला तो विराट कोहला का बहुत बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर हो सकता है। दिलचस्प बात ये है कि कोहली को जिस रिकॉर्ड को बनाने में 9 ICC फाइनल लगे हैं, उस रिकॉर्ड को हेड सिर्फ तीसरे ही ICC फाइनल में तोड़ सकते हैं।

टूट सकता है कोहली का कीर्तिमान

दरअसल, ट्रेविस हेड अगर WTC फाइनल की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 94 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए ICC टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली ने 9 ICC फाइनल की 11 पारियों में 411 रन बनाए हैं। वहीं, हेड के नाम 2 ICC फाइनल में 318 रन दर्ज हैं। उन्होंने WTC 2021-2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ पहली पारी में शानदार 163 रनों की पारी खेली थी, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम कर लिया था। इसके कुछ महीने बाद ही ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हेड ने भारत के खिलाफ 120 गेंदों पर 137 रन की नाबाद पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया था।

ICC टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • विराट कोहली – 411 (9 ICC फाइनल)
  • रोहित शर्मा – 322 (9 ICC फाइनल)
  • कुमार संगकारा – 320 (7 ICC फाइनल)
  • ट्रेविस हेड – 318 (2 ICC फाइनल)

Latest Cricket News



Source link
#WTC #Final #वरट #कहल #क #करतमन #ह #सकत #ह #चकनचर #टरवस #हड #बनग #ICC #फइनल #क #बदशह

Post Comment