WTC में सबसे ज्यादा छक्के
सबसे पहले बात करते हैं उनके रिकॉर्ड की। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 90 टेस्ट की 144 पारियों में छह शतक लगाए थे जबकि पंत ने सात टेस्ट शतक तक पहुंचने के लिए 44 टेस्ट की 76 पारियां लीं। इंग्लैंड में यह पंत का तीसरा शतक भी है, जो कि किसी भी विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक है। इंग्लैंड मे किसी भी विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक से अधिक टेस्ट शतक नहीं लगाया है। पंत पहले दिन 65 के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे थे और उन्हें दूसरे दिन की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया। पंत ने 178 गेंदों पर 134 रनों की पारी खेली जिसमें छह छक्के शामिल थे। पंत ने अपने टेस्ट करियर की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया।
इंग्लैंड के वर्तमान टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के नाम सबसे ज्यादा छक्के हैं। उन्होंने 83 छक्के लगाए हैं तो पंत के 62 छक्के हो गए हैं। रोहित शर्मा ने 56, जायसवाल ने 40 और विराट कोहली ने सिर्फ 11 छक्के लगाए हैं। गिल 32 और रवींद्र जड़ेजा 29 छक्के लगा चुके हैं।
पंत के शतक पूरा करने के बाद गिल 147 के निजी स्कोर पर जब शोएब बशीर का शिकार बने तब तक भारत ने स्कोरबोर्ड पर 430 रन जोड़ लिए थे और पंत और कप्तान के बीच कुल 209 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि गिल के विकेट के बाद भी पंत ने आक्रामण जारी रखा। पंत जब 124 के स्कोर पर थे तो उन्हें जीवनदान भी मिला जब कीपर जेमी स्मिथ ने उन्हें स्टंप करने का फैसला बरकरार रखा। पंत का विकेट गिरने के बाद रवींद्र जाडेजा का साथ देने शार्दुल ठाकुर आए, हालांकि वह भी लंच से पहले बेन स्टोक्स का शिकार बने। भारत ने पहले सत्र में 95 रन बनाए और चार विकेट भी गंवाए।
Source link
#WTC #Sixes #WTC #इतहस #म #सबस #जयद #छकक #लगन #वल #भरतय #बन #ऋषभ #पत #रहतवरट #रह #गए #कफ #पछ



Post Comment