Xiaomi की शॉर्ट वीडियो ऐप गूगल प्ले पर 10 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड्स के साथ मौजूद है। भारत में शॉर्ट वीडियो ऐप काफी पॉपुलर हैं और जिली भी उनमें से ही एक है। ऐसे में कंपनी ने अजब फैसला लेते हुए इसे भारत में बंद करने का निर्णय लिया है। टेक क्रंच की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है। जिसके मुताबिक, ऐप में ही इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि ऑपरेशनल एडजस्टमेंट के चलते ऐप को शट डाउन किया जा रहा है। वहीं, ऐप यूजर्स को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे अपने कंटेंट को ऑफलाइन स्टोर कर लें और अपने Z-पॉइंट्स को शट डाउन डेट से पहले रीडीम कर लें।
ऐप की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि जिली के सर्वर से निर्धारित डेट के बाद सारा डेटा डिलीट कर दिया जाएगा और दोबारा उसे प्राप्त नहीं किया जा सकेगा। Zili को 2018 में लॉन्च किया गया था। वहीं TikTok को भारत में 2020 में बैन कर दिया गया था। उसके बाद इसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी और अब तक इसे 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था। हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी स्मार्टफोन्स में ऐप पहले से ही इंस्टॉल होकर आ रही थी जिसके कारण इसके यूजर्स की संख्या अब और तेजी से बढ़ रही थी।
TikTok के बैन के बाद भारत में Zili के सब्सक्राइबर बेस में तेजी से इजाफा हुआ। हालांकि टिकटॉक के बैन के बाद भारत कई और शॉर्ट वीडियो ऐप्स अस्तित्व में आए लेकिन सबकी किस्मत बहुत अच्छी नहीं रही। वहीं, शाओमी की अन्य ऐप्स को भी भारत में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसमें कंपनी के ऐप्स जैसे Mi Browser और Mi Video Call भी शामिल हैं जिनको भारत में बैन का सामना करना पड़ा है। हाल ही में कंपनी ने देश में अपनी फाइनेंशिअल सर्विसेज को भी बंद कर दिया था। वर्तमान में भारत में कंपनी को टॉप पॉजीशन बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Xiaomi #शरट #वडय #ऐप #Zili #क #करग #बद #करड #स #जयद #बर #ह #चक #डउनलड
2023-02-26 05:47:27
[source_url_encoded