×
इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह के पास रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ने का मौका, ऐसा कर WTC में रच देंगे इतिहास

इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह के पास रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ने का मौका, ऐसा कर WTC में रच देंगे इतिहास

यदि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड में भी कमाल दिखाते हैं तो निश्चित रूप से भारतीय टीम के लिए यह दौरा सफल रहने वाला है। वहीं, जसप्रीत बुमराह भारत के लिए अहम भूमिका निभाएंगे, हालांकि वह सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।इसका मतलब यह है कि जसप्रीत बुमराह तरोताजा होकर विरोधी टीमों के खिलाफ कहर बरपा सकते हैं। अगर वह अपने तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो भारतीय टीम की जीत की संभावना बढ़ जाएगी, जोकि एक अच्छा काम है।

यह भी पढ़ें

स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, लक्षण सामने आते ही किया गया होम क्वारंटाइन

जसप्रीत बुमराह की नजर इस रिकॉर्ड पर

भारतीय स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। 35 टेस्ट मैचों में 156 विकेट लेकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में वह भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह के पास तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के दौरान WTC में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। फिलहाल उनके नाम WTC में सबसे ज्यादा 10 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

WTC में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वालों की सूची में वह सिर्फ आर अश्विन (11) से पीछे हैं। अगर वे इंग्लैंड सीरीज के दौरान दो और बार पांच विकेट ले लेते हैं, जिसकी संभावना बेहद ज्यादा है, तो वे WTC के इतिहास में 12 बार पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

इंग्लैंड दौरे पर अनुभवी सिराज की जरूरत

इंग्लैंड दौरे से मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद भारत को जसप्रीत बुमराह को दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप से मदद मिलेगीष। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव नहीं है। ऐसे में मोहम्मद सिराज का लय में होना जसप्रीत बुमराह की राह आसान करेगा और इससे भारतीय टीम की जीत की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

यह भी पढ़ें

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई, अखिलेश-जया बच्चन समेत कई हस्तियां पहुंची

Source link
#इगलड #दर #पर #जसपरत #बमरह #क #पस #रवचदरन #अशवन #क #पछडन #क #मक #ऐस #कर #WTC #म #रच #दग #इतहस

Post Comment