0

एक-एक दिन हो रहा भारी! स्‍पेस से कैसे वापस आएंगी सुनीता विल‍ियम्‍स, SpaceX करेगी मदद?

Sunita Williams on ISS : भारतीय मूल की अमेरिकी अं‍तरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्‍स (Sunita Williams) और उनके साथी बुच विलमोर (Butch Wilmore) धरती से 400 किलोमीटर ऊपर इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) में ही हैं। अबतक उनकी वापसी हो जानी चाहिए थी, लेकिन जिस बोइंग स्‍टारलाइनर (Boeing Starliner) से वो वहां पहुंचे, उसमें तकनीकी खराबी आई है और अबतक उसे ठीक नहीं किया जा सका है। इस वाकये ने नासा (Nasa) को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया है। सबसे अहम बात कि दोनों अंतरिक्ष या‍त्रियों की पृथ्‍वी पर वापसी कैसे होगी। क्‍या इसमें एलन मस्‍क (Elon Musk) की स्‍पेसएक्‍स मदद कर सकती है? 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#एकएक #दन #ह #रह #भर #सपस #स #कस #वपस #आएग #सनत #वलयमस #SpaceX #करग #मदद
2024-06-26 12:07:16
[source_url_encoded