एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आसमान में नजर आई नीली सर्पिल आकृति स्पेसएक्स (SpaceX) के फाल्कन-9 रॉकेट लॉन्च की वजह से बनी। रॉकेट से निकले सेकंड स्टेज ने जब डी-ऑर्बिट बर्न शुरू किया तो नीली सर्पिल आकृति उभर आई। उस तस्वीर ने हजारों लोगों का ध्यान खींचा।
In the skies over Lofoten, Norway, a striking luminous blue spiral materialized last night. This isn’t the first time; similar blue spirals and ribbons have surfaced over Scandinavia before. 1/
📸 Bettina Begtoft pic.twitter.com/HRig2gxEG6
— Erika (@ExploreCosmos_) March 5, 2024
लॉन्च के जरिए स्पेसएक्स ने 53 छोटे सैटेलाइट्स को कक्षा में पहुंचाया। यह लॉन्च कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही फाल्कन 9 रॉकेट के सेकंड स्टेज ने बैरेंट्स सागर को पार किया, तो डी-ऑर्बिट करने के लिए इंजन चालू हुए और आग निकलने लगी।
उस दौरान निकली गैसों से एक सर्पिल आकृति बन गई। नीले रंग की उस आकृति को नॉर्वे समेत कई और इलाकों से भी देखा गया। हाल के दिनों में ऐसी आकृतियां कई मौकों पर नजर आई हैं।
गौरतलब है कि स्पेसएक्स, एलन मस्क की स्पेस कंपनी है। हाल के वर्षों में स्पेसएक्स ने कई बड़े मिशनों को पूरा किया है। यह दुनिया के सबसे भारी रॉकेट को भी टेस्ट कर रही है। अबतक हुए दो टेस्ट फेल रहे हैं और अब तीसरे की तैयारी है। अगर यह टेस्ट कामयाब हुआ तो स्पेसएक्स के रॉकेट से भविष्य में इंसान को मंगल ग्रह तक ले जाया जा सकेगा।
Source link
#एलयस #आ #गए #नरव #क #आसमन #म #दख #नल #चमकदर #चज #आप #भ #जन #असलयत
2024-03-08 07:10:26
[source_url_encoded